उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में बेरोजगारी का मुद्दा खूब जोर-शोर से उठाया गया। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं और मंत्रियों की सभाओं में नौकरी के लिए नारेबाजी करते युवाओं के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। गोंडा (Gonda) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) का भी नौकरी की मांग कर रहे युवाओं से सामना हुआ था और अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) से नौकरी की मांग कर रहे युवाओं का वीडियो शेयर कर सपा ने तंज कसा है।

वीडियो शेयर का सीएम योगी पर कसा तंज: समाजवादी पार्टी मीडिया (Samajwadi Party Media) के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ से कुछ युवा नौकरी की मांग करते हुए कह रहे हैं कि “मुख्यमंत्री जी, गर्मी छोड़ा ई बतावा भर्तियां कहाँ है?” वहीं वीडियो में गोंडा में राजनाथ सिंह की जनसभा के दौरान नौकरी की मांग कर रहे युवाओं का भी वीडियो शामिल है।

सीएम योगी के सामने नौकरी की मांग कर रहे युवाओं का वीडियो शेयर कर समाजवादी पार्टी मीडिया के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया कि “बाबा ओ बाबा ! गर्मी छोड़ा ई बतावा भर्तियां कहाँ है? ई बार जनता सबै भाजपाईयन की गर्मी उतार देवे, जनता खड़ी है तैयार, बीजेपी के बूथों पर भूत नाचेंगे इस बार!”

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बोला हमला: जबकि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक जनसभा को सबोधित करते हुए बीजेपी पर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने कहा कि “सपा के लिये उमड़ रहे जन समर्थन को देख कर कुछ लोग घबरा गये हैं। जो गर्मी निकालने की बात करते थे, दस मार्च को जनता उनकी भाप निकालेगी। भाजपा सरकार से जनता त्रस्त हो गयी है”।

बता दें कि इससे पहले गोंडा में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ के भाषण के बीच में ही युवाओं ने नौकरी की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी थी। युवा, सेना में भर्ती को रोके जाने से नाराज थे। हालांकि युवाओं की नारेबाजी के बीच राजनाथ सिंह ने भाषण रोककर युवाओं की समस्याओं को सुनने के बाद कहा था कि कोरोना की वजह से कुछ दिक्कत थीं, इसी वजह से भर्ती रुकी हुई थी। अब भर्ती की प्रकिया जल्द शुरू कर दी जाएगी।

गौतलब है कि छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर 3 मार्च को मतदान होना है। छठे चरण में अंबेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया व बलिया में मतदान होगा।