उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और सुभासपा (SBSP) के बीच वार-पलटवार तेज हो गया है। लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय (SP Office) पर पोस्टर लगाया गया है जिसमें ओपी राजभर का सपा कार्यालय में प्रवेश निषेध बताया गया है। इस पर ओपी राजभर (OP Rajbhar) के बेटे अरुण राजभर (Arun Rajbhar) भड़क गए। उन्होंने कहा कि सपा गुंडों की पार्टी है, उनके ऑफिस में जाना ही कौन चाहता है।
सपा कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर
समाजवादी युवजन सभा के नेता संतोष सिंह (Santosh Singh, SP) की तरफ से सपा कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाया गया है जिसमें लिखा गया है कि ओम प्रकाश राजभर (OM Prakash Rajbhar) जी का सपा कार्यालय में आना प्रतिबंधित है। सोशल मीडिया पर यह पोस्टर वायरल हुआ तो ओपी राजभर के बेटे अरुण राजभर भड़क गए। उन्होंने कहा कि सपा और उनके कार्यकर्ता बौखला गए हैं। SBSP की लोकप्रियता से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी घबराए हुए हैं, इसीलिए अब होर्डिंग और बैनर लगा रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
अरुण राजभर ने कहा कि चार बार सरकार रहने के बाद भी मुसलमान सपा कार्यालय में नहीं जाना चाहते। पिछड़े लोग भी अब सपा से नफरत करने लगे, इनके कार्यालय में जाने को तैयार नहीं है। इसीलिए ये बेचैन हो गए हैं। अराजकता, गुंडागर्दी इनकी पहचान है और गुंडागर्दी करने वाले लोग ही पोस्टर और बैनर लगा रहे हैं।
@sukritishubh यूजर ने लिखा कि ये सब क्षणिक है, कभी चाचा शिवपाल के लिए भी बंद था। @MohitArkvanshi यूजर ने लिखा कि सपा कार्यालय पर पिछड़ा, अतिपिछड़ा, मुस्लिम, समान्य वर्ग झांकने को तैयार नहीं है, अपने नंबर बढ़ाने के लिए किसी भी हद तक गिर सकते हैं सपाई। @Bhadourialive यूजर ने लिखा कि विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव की परछाई बनने का वहम पाले हुए राजभर को सपा कार्यालय जाने पर सपाईयों ने प्रतिबंध लगा दिया।
@Shailen37359638 यूजर ने लिखा कि दोस्ती और दुश्मनी में ज्यादा फर्क नहीं होता, बस समय और शब्द सब काम कर देते हैं। एक यूजर ने लिखा कि इन्हें कभी भाजपा पसंद तो कभी सपा पसंद आती है। ऐसे लोग केवल पेंडुलम ही बन सकते हैं, वैसे होर्डिंग पर ‘जातिवादी नेताओं का पार्टी कार्यालय में आना प्रतिबंधित है’ लिखा होता तो जनमानस के लिए ज्यादा बेहतर होता। मिली खबरों के अनुसार, पोस्टर वायरल होने के बाद इसे सपा कार्यालय से हटवा दिया गया है।