उत्तर प्रदेश के मेरठ से सपा विधायक अतुल प्रधान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में अतुल प्रधान सैकड़ों गाड़ियों के काफिले का प्रतिनिधित्व करते दिखाई दे रहे हैं। अतुल प्रधान गाड़ी के सनरूफ से निकलकर खड़े हैं और इसका वीडियो भी बनाया जा रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो दिल्ली पुलिस एक्टिव हो गई।

8 अक्टूबर रविवार को अतुल प्रधान दिल्ली में आयोजित गुर्जर समाज के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। उनके साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता थे। बताया जा रहा है कि काफिले में सैकड़ों गाड़ियां शामिल थीं। प्रगति मैदान के टनल में जब ये काफिला पहुंचा तो अतुल प्रधान सनरूफ से बाहर आये और इसका वीडियो बनवाया। अब अतुल प्रधान पर कानून का पालन नहीं करने का आरोप लगा है।

‘सनरूफ खोलकर चलना कोई गुनाह थोड़ी है’

खबरों की मानें तो दिल्ली पुलिस ने अतुल प्रधान को नोटिस जारी किया है और जवाब मांगा है। इतना ही नहीं कुछ गाड़ियों के चालान किए जाने की भी खबर सामने आई है। दिल्ली पुलिस की नोटिस पर अतुल प्रधान ने कहा है कि गाड़ी का सनरूफ खोलकर चलना कोई गुनाह थोड़ी है। प्रधानमंत्री की ऐसी तस्वीरें तो रोज सामने आती हैं। कोई बड़ा व्यक्तित्व सनरूफ से निकलकर लोगों का अभिवादन करता है।

अतुल प्रधान ने यह भी कहा है कि अगर दिल्ली पुलिस द्वारा नोटिस भेजा गया है तो इसका जवाब दिया जाएगा। काफिले में कोई भी गाड़ी ऐसे नहीं थी जो गैरकानूनी हो। कार्यक्रम के लिए भी हमने परमिशन ली हुई थी। कुछ वीडियो जल्दी और तेजी से वायरल हो जाते हैं, इसमें मेरी भी एक वीडियो ऐसी थी, जो ज्यादा वायरल हो गई है।

दावा किया जा रहा है कि अतुल प्रधान के काफिले में शामिल कुछ लोग खतरनाक स्टंट कर रहे थे। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अतुल प्रधान को नोटिस जारी किया है और जवाब मांगा है। खबर तो यह भी है कि काफिले में शामिल कुछ गाड़ियों का चालान किया गया है।