20 फरवरी को तीसरे चरण का मतदान खत्म होने के साथ ही चौथे चरण के प्रचार में तेजी आ गई है। अखिलेश यादव ने 20 फरवरी को उन्नाव में एक जनसभा को संबोधित किया और इस दौरान उन्होंने सीएम योगी पर एक के बाद एक कई प्रहार किए। अखिलेश यादव ने कहा कि आज मैंने साइकिल को वोट दे दिया है। साइकिल की रफ्तार तो तेज है लेकिन हवा के सामने आज हेलीकाप्टर भी धीरे उड़ान भर रहा है।

“उनके (सीएम योगी) घर पर धुआं उड़ता है”: अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि हमारे लिए (योगी आदित्यनाथ) कहते हैं कि हम 12 बजे सोकर जगते हैं। क्या दूरबीन से देखते हैं बाबाजी, हम भी देखते हैं कि उनके घर पर धुआं उड़ता है। हमारे बाबा सीएम ने नौजवानों के सपने तोड़ दिए। बाबा सीएम 24 घंटे काम करते है इसीलिए इतने लोग बेरोजगार हैं।

“जो धुआं उड़ाते हैं वो धुआं हो जाएंगे”: अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग (सीएम योगी आदित्यनाथ) कह रहे थे कि गर्मी निकाल देंगे लेकिन पहले और दूसरे चरण के बाद ये ठंडे पड़ गए और जब बांगरमऊ वाले वोट डालेंगे तो जो धुआं उड़ाते हैं वो धुआं हो जाएंगे।

“योगी आदित्यनाथ पहले मुख्यमंत्री…”: वोट डालने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ पहले मुख्यमंत्री होंगे जो जेल में जाकर काफी चाय, ड्राईफ्रूट और नाश्ता माफियाओं के साथ करते है और तीन घंटे बनारस के जेल में माफियाओं के साथ गुजारते हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि अगर मुझे सीसीटीवी फुटेज मिल जाएं तो मैं बता दूंगा कि वे किससे मिलने गए थे।

बता दें कि अखिलेश यादव ने वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये चुनाव इसलिए है कि संस्थाएं मजबूत हों, हम संस्थाओं को हटाकर राज नहीं कर सकते। ये चुनाव लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है क्योंकि इसके बाद बीजेपी रही तो पता नहीं लोकतंत्र बचेगा या नहीं! अखिलेश यादव ने बीजेपी सासंद तेजस्वी सूर्या पर तंज कसते हुए कहा कि बैंगलोर से एक सासंद महोदय आए और एक्सप्रेसवे पर जैसे ही चले तो उन्होंने बाबाजी को धन्यवाद दे दिया। बताओ बैंगलोर से आकर यहां पर झूठ बोला।