उत्तर प्रदेश सरकार पर गानों के जरिए हमला बोलने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को हाल में ही यूपी पुलिस ने नोटिस थमाया था। इस वाकये बाद से नेहा सिंह राठौर सुर्खियों में हैं। इस बीच एक कार्यक्रम के दौरान पहुंची नेहा सिंह राठौर एंकर द्वारा किए गए सवाल पर भड़क गईं। उन्होंने एंकर को किसी पार्टी का प्रवक्ता तक बता दिया।
नेहा सिंह राठौर से साहित्य आजतक में किए गए ऐसे सवाल
समाचार चैनल आजतक द्वारा आयोजित किए कार्यक्रम ‘साहित्य आज तक’ में शिरकत लेने पहुंची नेहा सिंह राठौर से कई तरह के सवाल किए। एंकर द्वारा जब उनसे पूछा गया कि सरकार की चरण वंदना करने वाले लोगों को क्या मिल जाता है तो उन्होंने जवाब में कहा, “उनमें और मुझ में अंतर है, उन्हें पद्मश्री मिल जाता है और हमें नोटिस मिल जाता है।”
नेहा सिंह से सवाल किया गया कि क्या वह कभी किसी सरकार से किसी भी प्रकार का पुरस्कार नहीं लेंगी। इस पर उन्होंने कहा कि कल की बात करने के बजाय आज की बात करनी चाहिए। कल की बात का क्या भरोसा है? इस बीच उन्होंने एंकर पर चुटकी लेते हुए कहा कि आप लोग अपनी पिच पर बहुत लाना चाहेंगे लेकिन मैं आऊंगी ही नहीं।
जब एंकर से उलझ गईं नेहा सिंह राठौर
इस बीच एंकर द्वारा कहा गया कि पुलिस से आप डरती हैं इसलिए उनके सवालों का जवाब नहीं दे रही हैं। जिस पर उनकी ओर से कहा गया कि अगर वह डरती तो यूपी नहीं आती। इस दौरान मंच से दूर खड़े यूपी पुलिस के जवानों से कहने लगी कि कहां है यूपी पुलिस? हमें गिरफ्तार कर ले। हमको लेकर चलें।
इस बीच एंकर ने कहा कि नेहा सिंह राठौर गाली देकर ही पॉपुलर होना चाहती हैं। इतना सुनते ही वह भड़क उठीं। कटाक्ष भरे लहजे में एंकर से कहने लगीं, “हमको लगता है कि आप यहां पर किसी पार्टी विशेष के प्रवक्ता के तौर पर बैठे हुए हैं, हम सरकार को गाली दे रहे हैं?” एंकर ने पूछा कि आपने डीएम को गाली नहीं दिया है? ये रंगबाज क्या होता है? नेहा ने तेज आवाज में अपनी बात रखते हुए कहा कि डीएम रंगबाज ही है। गीत के बाद कानपुर की घटना का जिक्र करने लगीं।