कैडबरी डेरी मिल्क चॉकलेट किसे पसंद नहीं है, इसकी गिनती सबसे प्रसिद्द चॉकलेट ब्रांड में होती है। दीपावली के कुछ दिन बाद ही कैडबरी चॉकलेट पर पर कुछ लोग भड़क गए हैं और ट्विटर पर #BoycottCadbury ट्रेंड करने लगा। ट्रेंड करने की वजह कैडबरी चॉकलेट का दिवाली पर नया विज्ञापन है। इस विज्ञापन में एक बूढ़े व्यक्ति को दीया बेचते दिखाया गया है, लोग उसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पिता से जोड़कर देख रहे हैं और विरोध कर रहे हैं।
नरेंद्र मोदी के पिता की वजह से विरोध
दरअसल विज्ञापन में दीया बेचने वाले व्यक्ति का नाम दामोदर बताया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी के पिता का नाम भी दामोदर है। इसी वजह से इस विज्ञापन की आलोचना हो रही है और ट्विटर पर #BoycottCadbury ट्रेंड कर रहा है। साध्वी प्राची ने लिखा किया, “आपने टीवी चैनलों पर कैडबरी चॉकलेट के विज्ञापन को ध्यान से देखा है? दीया बेचने वाले का नाम दामोदर है। यह पीएम नरेंद्र मोदी के पिता के नाम के साथ व्यक्ति को गलत भाव में दिखाने की कोशिश है। चायवाले का बाप दीयावाला. कैडबरी कंपनी को शर्म आनी चाहिए।”
लोगों की प्रतिक्रियाएं
पीस पार्टी के प्रवक्ता शादाब चौहान नाम के यूजर ने लिखा कि वैसे कभी खाए भी है कैडबरी के प्रोडक्ट? @Arjun7017660 यूजर ने लिखा कि चुनाव के वक्त तुम इन कंपनियों से करोड़ों रुपया चंदा लेते हो और जनता को दिखाने के लिए इनका बहिष्कार करते हो, इतनी बेशर्मी कहां से लाते हो? @RASiddiqi3 यूजर ने लिखा कि बहिष्कार शब्द तुम्हारी जिंदगी का हिस्सा बन चुका है।
@SherESharma यूजर ने लिखा कि तुम्हारे बहिष्कार करने से मेरा 40 रूपए का नुक़सान हो गया, मैं चाकलेट खाता नहीं हूं पर तुमने बहिष्कार किया तो जबरदस्ती खरीदना ही पड़ा। Yadvendrakumar2 यूजर ने लिखा कि मैं भारत देश का एक जागरूक नागरिक होने के नाते बीजेपी का बहिष्कार करता हूं। @IMshamstrz यूजर ने लिखा कि जिस चीज का आप लोग बहिष्कार करते हो वो चीज और भी ज्यादा फेमस हो जाती है। अब लखनऊ के लुलु मॉल को ही देख लीजिये।
बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब कैडबरी लोगों की आलोचना का शिकार हुआ है। एक बार कैडबरी पर चॉकलेट में बीफ मिलाने का आरोप लगा था। जमकर विरोध हुआ तो कैडबरी ने इस बात की जानकारी दी थी कि भारत के सभी प्रोडक्ट्स पूरी तरह से शाकाहारी हैं। अब दीया बेचने वाले का नाम ‘दामोदर’ रखे जाने पर विवाद खड़ा हो गया है।
