राजस्थान कांग्रेस के सियासी हंगामे के बाद राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट 10 जनपथ पर कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्षा सोनिया गांधी से मुलाकात करने पहुंचे थे। इस दौरान कि उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर को वायरल हो रही है। जिसमे वह मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर पर लोग कई तरह की प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं।

वायरल तस्वीर

यह वायरल तस्वीर उस समय की है, जब सचिन पायलट सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे थे। कार में बैठे मुस्कुराते सचिन पायलट की तस्वीर अब आ रहे हो रही। गौरतलब है कि सचिन पायलट से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। जिसके बाद गहलोत ने कहा था कि राजस्थान में हुई घटना के लिए उन्होंने कांग्रेस अध्यक्षा से माफी मांग ली है।

वायरल तस्वीर पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

प्रशांत कुमार नाम के ट्विटर हैंडल से इस तस्वीर को शेयर कर लिखा गया अगर पिक्चर कुछ कहती है। अभिनव पांडे नाम के ट्विटर यूजर ने इस तस्वीर के साथ लिखा – कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद गजब की मुस्कान है। चेहरा दमक रहा है, किस्मत चमक गई? ये सिर्फ मुस्कान नहीं है, अतिरिक्त मुस्कान है। सुधांशु गौर नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि बचपन में ऐसी मुस्कान तब आती थी, जब दादा से एक रुपए मांगू और टूटे रुपए ना होने की वजह से पांच का सिक्का मिल जाता था।

पत्रकार उमाशंकर सिंह ने इस तस्वीर के साथ कमेंट किया, ‘ तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो… क्या मन है जो छुपा रहे हो।’ सौरभ शर्मा नाम के एक यूजर ने इस तस्वीर पर लिखा – ये मीडिया वाली मुस्कान है, मन से नहीं। नवनीत गुप्ता नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि ये मुस्कान की चमक राजस्थान की राजनीति में नए बदलाव का संकेत है। लगता है कि पायलट ने उड़ान की तैयारी कर ली है।

मुलाकात के बाद सचिन पायलट ने कही ऐसी बात

सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद सचिन पायलट ने कहा कि उन्होंने हाईकमान के सामने अपनी बात रखी है। राजस्थान के घटनाक्रम पर अब कांग्रेस पार्टी को फैसला लेना है लेकिन हमारा लक्ष्य राजस्थान में फिर से सरकार को बनाना है। इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कहा कि वह कड़ी मेहनत के जरिए फिर से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे।