समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य हार के बाद सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किए जा रहे हैं। उनके पुराने बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर लोग उनकी खिंचाई कर रहे हैं। 20 मार्च को अचानक कुछ लोगों ने यह अफवाह फैला दी कि स्वामी प्रसाद मौर्य को दिल का दौरा पड़ गया है। इस पर स्वामी मौर्य ने तंज कसते हुए सफाई दी है।

स्वामी प्रसाद मौर्य की सफाई: स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्विटर पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि “मेरा दिल इतना कमजोर नहीं है कि कायरों के डर से मुझे दिल का दौरा पड़ेगा। ऐसी झूठी खबर फैलाने वाले लोग कृपया कायरता का प्रदर्शन ना करें। मैं पूर्ण स्वस्थ हूं और अभी भी आवास पर कार्यकर्ताओं से मिल रहा हूं।” सोशल मीडिया पर अब लोग स्वामी के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं: गोविंद सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि “नेवला जी, पडरौना से हार के डर से भाग गए तो कायर हुए कि नहीं? जनता की नजर में कमजोर हो इसलिए फाजिलनगर के बुरी तरह पराजित हुए कि नहीं?” मनोज शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि “70 घाट का पानी पीकर आपका दिल बहुत मजबूत हो गया है। हम भी यही चाहते हैं कि आपका दिल और भी मजबूत हो जाए क्योंकि आगे आपको बहुत कुछ देखना है। जितनी ऊंचाई पर आप राजनीतिक में चढ़े थे उतनी तेजी से गिर गए।”

विवेक कुमार गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा कि “खुशी है कि आप स्वस्थ हैं लेकिन हार्ट अटैक बीमारी है ना कि कमजोरी।” विजय बहादुर सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि “जी, आपका दिल बहुत मजबूत है। आपकी वजह से कहीं अखिलेश जी को दिल का दौरा न पड़ जाए!” राजीव नाम के यूजर ने लिखा कि “‘नेवला हूं’ यह संत वचन आप का ही है। इस लिए लोग मजाक करेंगे ही, हालात ऐसे ही हैं। सांप, छछूंदर सुना था लेकिन नेवला वाली बात मजेदार है।”

शिवकांत यादव नाम के यूजर ने लिखा कि “आप शेरे हो, आप ने कांशीराम जी के साथ लोहिया के संघर्षों को देखा है इतने कमजोर आप नहीं है! यह हम सब को पता है कि कायर, आप को कमजोर दिखाना चाहते हैं।” स्वाति नाम की यूजर ने लिखा कि “आप अपनी पुरानी पार्टी बसपा में लाैट जाइये। वहां आपकी सबसे ज्यादा जरूरत है।”

नंदेश कुमावत नाम के यूजर ने लिखा कि “रात को अकेले में तो आप यही सोचते होंगे कि बीजेपी को छोड़ कर सबसे बड़ी गलती कर दी की।” निर्मल पाठक नाम के यूजर ने लिखा कि “स्वामी जी आप हमेशा स्वस्थ रहें। लेकिन आप अब कौन सी पार्टी ज्वाइन करेंगे या सपा की बर्बादी के बड़े हिस्सेदार ही बने रहेगें।”