बिहार में नीतीश कुमार की सरकार का जबसे कैबिनेट का विस्तार हुआ है, तब से दागी मंत्रियों को लेकर सवाल उठाये जा रहे हैं। सबसे ज्यादा बवाल कानून मंत्री बने कार्तिकेय सिंह को लेकर मचा है, जिन पर किडनैपिंग का केस है और इसके बावजूद उन्हें कानून मंत्री बना दिया गया है। इसी विवाद पर ABP न्यूज पर चर्चा हो रही थी तो बिहार के एक वरिष्ठ पत्रकार ने कहा कि मैंने भी दो लोगों को किडनैप किया हुआ है।

“मैं भी किडनैप कर चूका हूं”

दरअसल कार्तिकेय सिंह पर उठे सवाल पर बोले हुए बिहार के वरिष्ठ पत्रकार कन्हैया भेलारी ने कहा कि बिहार के गांव में आकर देखिए कैसी-कैसी घटनाएं हो रही हैं। मैं खुद स्वीकार कर रहा हूं कि मैंने दो लोगों का किडनैप किया था। भाई, मेरा पैसा बाकी था, दे नहीं रहा था तो मैंने किया। एक के पास 12 लाख रूपये था और एक पास दस लाख रूपये था। अगर केस कर दिया होता तो मैं भी आज किडनैपर होता।

“कार्तिकेय सिंह क्रिमिनल नहीं हैं”

पत्रकार ने कहा, ‘कार्तिकेय सिंह का पैसा बाकी था तो उन्होंने किया होगा लेकिन वह क्रिमिनल नहीं है। अनंत सिंह की दूसरी बात है। इस मतलब यह नहीं है कि वह अपराधी हैं।’ इस पर एंकर रुबिका लियाकत ने पूछा कि इसका मतलब यह है कि आपको पैसा वापस लेना है तो आप कानून हाथ में ले लीजिये। बोरे में भरकर लोगों को उठवा लीजिये?

सवाल के जवाब में पत्रकार कन्हैया भेलारी बोले, ‘ये बिहार में होता है, अच्छे-अच्छे लोग करते हैं। बैंक वाले भी गुंडे रखते हैं। ये पूरे देश में होता है। इस पर रुबिका लियाकत ने कहा कि कहां पूरे देश में होता है? इसीलिए तो बिहार को जंगल राज कहा जाता है। मुझे तो यकीन नहीं हो रहा है कि वरिष्ठ पत्रकार एक किडनैपर हैं। इस पर कन्हैया भेलारी ने कहा कि कार्तिकेय सिंह का पांच करोड़ रूपये लेकर भाग गया था। दे नहीं रह था। अब केस हो गया है!

बता दें कि भाजपा ने आरोप लगाया है कि कार्तिकेय सिंह के नाम किडनैपिंग का केस दर्ज है और उन्हें कानून मंत्री बना दिया गया। सुशील मोदी का दावा किया है कि जिस दिन कार्तिकेय सिंह को अदालत में सरेंडर करना था, उसी दिन उन्होंने कानून मंत्री के पद की शपथ ले रहे थे। गौरतलब है कि कार्तिकेय सिंह राजद के बाहुबली विधायक रहे अनंत सिंह के करीबी माने जानते हैं। अनंत सिंह एके-47 व अन्य हथियार रखने के मामले में विधायकी गंवा चुके हैं और फिलहाल वह जेल में बंद हैं।