अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को लेकर जमकर राजनीति हो रही है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी फिल्म को देखने पहुंचे। फिल्म देखने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए मोहन भागवत ने कहा, अब तक हम अपना इतिहास दूसरों द्वारा लिखा हुए पढ़ते थे। अब हम इतिहास को भारत के नजरिए से देख रहे हैं।

क्या बोले RSS प्रमुख?: मोहन भागवत ने कहा कि ‘किसी ने इतिहास लिखा, उसे हमने पढ़ा है लेकिन भारत की भाषा में, भारत में लिखा हुआ जो चित्रित किया गया वो आज हम पहली बार देख रहे हैं। अपने इतिहास को अपने नजर से, अपने ह्रदय से देख रहे हैं और इसका मौका देशवासियों को भी मिलेगा। सभी भारतवासी एक होकर भारत के सम्मान की रक्षा करने में उसी प्रकार पराकर्मी होंगे जिस तरह से इस फिल्म में दिखाया गया है।’

लोगों की प्रतिक्रियाएं: एक यूजर ने लिखा कि ‘ये कैसा झूठा इतिहास देख कर खुश हो रहे हैं, जिसने 14 साल बाद, मरने वाले मोहम्मद गोरी को पृथ्वीराज मार रहा है।’ संजय त्यागी ने लिखा कि ‘परीक्षा में कौन-सा इतिहास लिखना है, जो पुराना है वो या जो तुम लिख रहे हो वो। अगर हमारा उत्तर गलत हुआ तो केस तुम पर ठोक देंगे।’

आरबी सिंह ने लिखा कि ‘अब ये कश्मीर की खबर को भी नहीं देखना चाहते।’ वनराज सिंह ने लिखा कि ‘कश्मीर फाइल पर भी यही सब बोले थे, अब कश्मीर को देखने भी नहीं जाते।’ प्रशांत कुमार ने लिखा कि ‘ये फिल्मों के सहारे इतिहास पलटने चले हैं, जैसे कश्मीर फाइल्स।’ सचिन तोमर नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सब फिल्म के प्रचारक बने हुए हैं, इतिहास भी अपने अनुसार लिखना चाहते हैं।’

ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर दिया था बयान: इससे पहले ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर मचे विवाद पर मोहन भागवत ने कहा था कि इतिहास को कोई नहीं बदल सकता है। ज्ञानवापी का एक मुद्दा है, इसे हिंदू-मुस्लिम से जोड़ना गलत है। रोज एक मस्जिद में शिवलिंग को क्यों देखना? झगड़ा क्यों बढ़ाना। अब भविष्य में संघ किसी मंदिर आंदोलन में नहीं शामिल होने वाला है।