RPF Personnel Viral Video: इंटरनेट पर इनदिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इंसानियत की सच्ची झलक दिख रही है। आजकल के समय में जब इंसान इंसान के दुश्मन बन बैठे हैं, उस वक्त इस वीडियो ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि इंसानियत आज भी जिंदा है। वीडियो ने यूजर्स के दिल को छू लिया है। उन्होंने कहा कि हमें इस तरह के और इंसान की समाज में जरूरत है।

बुजुर्ग को कंधे पर उठाकर दौड़ पड़ा जवान

वीडियो जिसे एक्स पर शेयर किया गया है में दिखाया गया है कि एक आरपीएफ जवान दिव्यांग बुजुर्ग को अपने कंधे पर बैठाकर ट्रन तक पहुंचाया है और फिर सुरक्षित उन्हें ट्रेन पर चढ़ाकर वापस आता है। दरअसल, ट्रेन ने सीटी दे दी थी। बैसाखी के सहारे चल रहे बुजुर्ग जल्दी जल्दी चलने की कोशिश कर रहे थे।

बच्चे के साथ बॉल से खेलने लगा बंदर, दोनों की मस्ती का Viral Video देख यूजर्स का दिल हो गया खुश, बोले – यह केवल इंडिया में ही हो सकता है

हालांकि, तभी आरपीएफ जवान की उनपर नजर पड़ती है। वो उनके पास आता है और उनकी बैसाखी अपने हाथों में लेकर उन्हें कंधे पर चढ़ा लेता है। वीडियो में दिखाया गया है कि वो बुजुर्ग को कंधे पर लेकर ओवरब्रीज और सीढ़ियों को दौड़ते हुए पार करता है और फिर उन्हें ट्रेन पर चढ़ा देता है। वीडियो के आखिर में बुजुर्ग को अभिभूत होकर आरपीएफ जवान के सिर को सहलाते हुए देखा जा सकता है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

एक्स पर पोस्ट किया गया वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो अब तक हजारों यूजर्स तक पहुंच चुका है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने जवान की खूब तारीफ की है। यूजर्स इस बात से सहमत दिखे कि लोगों में इंसानियत आज भी जिंदा है। साथ ही कुछ यूजर्स ने कहा कि अगर हर पुलिसकर्मी ऐसे ही जनता की सेवा करें, तो समाज में सुधार होना तय है।

विशालकाय हाथी के सामने लेट गए लड़के, धीरे-धीरे बढ़ने लगा गजराज और फिर जो हुआ, Viral Video देख यूजर्स बोले – भाई इतना ज्यादा ट्रस्ट कैसे

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “अच्छा काम किया हैं लेकिन सिर्फ कैमरा के लिए, उसके बाद क्या करते हैं ये सबको पता हैं।” दूसरे यूजर ने कहा, “वाकई, अच्छे लोगों की वजह देश-दुनिया टिकी है वरना आज के इंसान तो जानवर से बदतर हो चुके हैं।” तीसरे यूजर ने कहा, “रील्स वाला चक्कर तो नहीं? अगर नहीं है तो जनाब काबिले तारीफ है। अगर रील्स का चक्कर है तो रील्स काबिले तारीफ है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “पुलिस वालों के भी दो रूप हैं। कोई धरना प्रदर्शन करने वालों पर लाठीचार्ज करते हैं तो कोई जनता की सेवा।”