रील बनाने के लिए लोग कहीं भी वीडियो बनाना शुरू कर देते हैं। कोई मेट्रो में डांस करने लगता है, कुछ बीच सड़क पर स्टंट तो कुछ ट्रेन के ऊपर चढ़ जाते हैं। कुछ लड़के प्लेटफॉर्म पर ही डांस और स्टंट करने लगे हैं। ऐसे ही एक शख्स का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह प्लेटफॉर्म पर स्टंट कर रहा था, पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
RPF ने वीडियो शेयर कर दी जानकारी
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के आधिकारिक हैंडल ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें एक युवक रेलवे प्लेटफॉर्म पर गाड़ी के सामने एक शख्स खतरनाक स्टंट कर रहा है। ट्वीट के कैप्शन में बताया गया, ‘यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उस शख्स का पता लगाया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।’ RPF का ट्वीट वायरल है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स पूछ रहे ऐसे सवाल
एक यूजर ने लिखा, ‘दिल्ली मेट्रो के लोगों को इस घटना से सीखना चाहिए कि कार्रवाई कैसे की जाती है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘अगर स्टेशन खराब हो तो लोग शिकायत करते हैं और अगर ठीक हो तो इसी तरह उछल कूद करने लगते हैं।’ एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘इस तरह का स्टंट करना भी एक हुनर है जिसे कड़ी मेहनत और रोजाना अभ्यास करने पश्चात प्राप्त किया जाता है और आपने एक नौजवान को कोठडी में डालकर उसके भविष्य को अंधकार में डालने का काम किया है।’
संजीत गुप्ता ने लिखा, ‘इस युवा के स्टंट से स्पष्ट दिख रहा है कि इसमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। इसको उचित मार्गदर्शन और प्रोत्साहन मिले तो देश का नाम रोशन कर सकता है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘मुझे इस वीडियो में किसी व्यक्ति द्वारा किया गया कोई उपद्रव नजर नहीं आता। रेलवे प्लेटफार्म काफी खाली नजर आ रहा है। ऐसा नहीं है कि वह यात्रियों को असुविधा पहुंचा रहा है। अगर किसी भीड़भाड़ वाले स्टेशन पर ऐसा किया गया हो तो बात समझ में आ सकती है लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं है।’
बता दें कि ट्रेन या प्लेटफॉर्म पर स्टंट करने वालों लोगों पर RPF कड़ी नजर रख रही है। जानकारी के मुताबिक कई स्टेशन पर तो मुखबिर लगाए गए हैं जो स्टंट करने वालों की सूचना RPF को देते हैं और RPF ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने जिस लड़के को गिरफ्तार किया, उसने इस वीडियो को तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया था।