इंटरनेट पर आए दिन जहरीले जीव सांप का विभिन्न पशुओं से लड़ाई का वीडियो वायरल होता रहता है। इन लड़ाइयों में कभी सांप की जीत होती है तो कभी उन्हें मुंह की खानी पड़ती है। ऐसा ही एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में रॉट वीलर प्रजाती का कुत्ता किंग कोबरा से लड़ाई करता दिख रहा है।

फन फैलाए बैठे थे नागराज

वीडियो जिसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर lone_wolf_warrior27 ने शेयर किया है, देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो में दिखाया गया है कि एक खुला आंगन है, जिसमें पौधे लगे हुए हैं। पौधे के पास एक नाग है जो फन फैलाए बैठा है।

यह भी पढ़ें – शख्स को आइसक्रीम में मिला जहरीला सांप, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो, यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट

वीडियो में दिखाया गया है नागराज को देखते ही कुत्ता उसपर झपट जाता है। नाग पहले तो एक दो बार बचने में कामयाब रहता है, लेकिन कुछ ही पलों में कुत्ता उसे अपने मुंह में दबा लेता है। मुंह में दबाए जाने के कारण नागराज छटपटाने लगते हैं। हालांकि, कुत्ता उसे मुंह से छोड़ता नहीं है। बल्कि अपनी दांतों से काटकर उसके दो टुकड़े कर देता है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो को अब तक पांच मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो को दो मिलियन से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन को लोगों को कुत्ते की तारीफ से भर दिया है। जबकि, कुछ लोगों ने उसके मालिक की इस बात को लेकर आलोचना भी की कि उसने सांप बचाया क्यों नहीं।

वीडियो पर यूजर्स ने कैसे किया रिएक्ट?

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “वीडियो बना रहे, अरे सांप को बचा ही लेते। इस तरह की घटनाएं तुम्हारे कुत्ते के लिए भी खतरनाक हैं।” दूसरे ने कहा, “कुत्ते वाकई वफादार होते हैं। अपनी जान से पहले अपने मालिक की जान की परवाह करते हैं।”

यह भी पढ़ें – बछड़े के शरीर से लिपट गया जहरीला सांप, लगा दबाने गला, फिर जो हुआ…दिल की धड़कनें बढ़ा रहा Viral Video

वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “अगर आप गूगल करेंगे तो पाएंगे कि कोबरा परिवार सबसे ज़्यादा मौत का कारण नहीं बनता। वे ज़्यादातर आपको चेतावनी देते हैं या आपको काट लेते हैं। वे सबसे बुद्धिमान और समझदार सांपों की प्रजातियों में से एक हैं और नाश्ते में वाइपर खाते हैं (वाइपर सबसे ज़्यादा मौत का कारण बनते हैं)। इसलिए जब आपको कोबरा दिखे तो उसे मारें नहीं।”