समाजवादी पार्टी से निष्कासित किए जाने के बाद से ही पूर्व सपा प्रवक्ता रोली तिवारी मिश्रा सोशल मीडिया के जरिए सपा प्रमुख व नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोल रही हैं। उन्होंने कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का नाम लेते हुए अखिलेश पर चुटकी ली है।

दरअसल, विधानसभा में हाल में ही अखिलेश यादव ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर भड़कते हुए पूछा था कि आप किस पार्टी के नेता हैं? वहीं, सपा के खिलाफ बयान बाजी कर रही रोली मिश्रा तिवारी को लेकर जब अखिलेश यादव से सवाल किया गया था तो उन्होंने पूछा था कि अरे भाई किसका नाम ले रहे हो?

पूर्व सपा नेत्री ने अखिलेश यादव पर कसा तंज

पूर्व सपा नेत्री ने ट्वीट के जरिए अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए लिखा, “आपके कैबिनेट मंत्री रहे राजा भैया के लिए कुंडा में जाकर “कौन राजा भैया”? आपकी पार्टी की वरिष्ठ नेता रोली तिवारी मिश्रा के लिए आगरा में जाकर “अरे भाई किसका नाम लेते हो”? आपके सहयोगी दल के ओम प्रकाश राजभर जी से विधानसभा में “किस पार्टी के नेता हैं आप”? “माये भैयाजी बड़े भुलक्कड़।”

सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट्स

@__Rishikesh__66 नाम के एक यूजर ने लिखा,”अतीक अहमद को भी भूल गए हैं भैया।” @bahlol_arif नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- आप भी वरिष्ठ नेता हैं यह तो आज पता चला खुद की तारीफ खुद से नहीं करनी चाहिए।

@HarshYadav8126 नाम के एक ट्विटर यूजर द्वारा कमेंट किया गया- दिन भर समाजवादी पार्टी और पार्टी के शीर्ष नेताओं को कोसने का अलावा भी कोई काम है आपको? नहीं होगा, ख़ैर कोई बात नहीं, आराम कर लो अब नहीं तो मानसिक रूप से विक्षिप्त हो जाओगी। जिस थाली में खाया उसी में छेद करती हो, शर्मनाक। @SanjayY19977957 नाम के एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा- बाकी सबको जानते हो या ना जानते हों लेकिन आपको नहीं जानते थे। यह मैं रामचरितमानस पर हाथ रख कर कह सकता हूं।

जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनाव प्रचार के दौरान प्रतापगढ़ के कुंडा पहुंचे अखिलेश यादव ने सपा प्रत्याशी गुलशन यादव का समर्थन करते हुए वहां राजा भैया पर जमकर निशाना साधा था। इसके साथ उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सवाल किया था कि राजा भैया कौन हैं?