पिछले दिनों गुजरात में हुई भारी बारिश के कारण कई जिले बुरी तरह प्रभावित हैं। कई शहरों की सड़के पानी में डूबी नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं और लोग वीडियो शेयर कर प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कस रहे हैं और सवाल पूछ रहे हैं कि क्या यही गुजरात मॉडल है?
गुजरात के राज्य के 6 जिले बारिश से बुरी तरह प्रभावित हो गये हैं। भारी बारिश और जलजमाव को देखते हुए अहमदाबाद में स्कूल-कॉलेज बंद करने का फैसला लिया गया है। बाढ़-बारिश की घटनाओं में इस साल अब तक 61 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसी को लेकर लोग तंज कस रहे हैं।
बाढ़ का वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस नेता मनोज मेहता ने लिखा कि “मोदी द्वारा विकसित शहर ए फौलाद हूं, जी हां मैं ही गुजरात का अहमदाबाद हूं।” कांग्रेस नेता विनय कुमार दोकानिया ने लिखा, “अपनी तरह का पहला, दुनिया में पहली बार अहमदाबाद गुजरात में, अब कहीं भी स्वचालित अंडरग्राउंड पार्किंग सुविधा उपलब्ध है। (सीमित अवधि की पेशकश, सुविधा केवल मानसून के दौरान, कोई शुल्क नहीं, कोई कर नहीं) धन्यवाद मोदी जी।”
सत्या नाम के यूजर ने लिखा कि ‘क्या यही था मोदी जी का गुजरात मॉडल? जिसको दिखाकर पूरे देश की जनता को बेवकूफ बनाया था 2014 के चुनाव से लेकर अब तक?’ चन्दन यादव ने लिखा कि ‘गुजरात मॉडल की गुजरातियों को हार्दिक बधाई हो।’ संदीप शुक्ल ने लिखा कि ‘गुजरात के विकास का मॉडल जो पूरे भारत को बताया गया था वह यही था।’
रेहान खान नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पटेल जी की मूर्ति बनाने से अच्छा था। शहर के नाले का विकास कर देते तो शहर में इस कदर पानी नहीं होता।’ दिनेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इंद्र देवता पर अंकुश लगाने चीन, अमेरिका व ऑस्ट्रेलिया सहित विश्व के कई देश असफल रहे किन्तु राहुल गांधी परिवार ऐसा कर सकते है,उन्हें सोने वाली सरकार देने पर।’
बता दें कि कई नदियों क जलस्तर बढ़ जाने से निचले इलाकों में पानी भर गया है। वलसाड जिले की हालत सबसे खराब बताई जा रही है। इस बीच मौसम विभाग ने नौ जिलों को लेकर एक बार फिर अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने दक्षिण गुजरात के डांग, नवसारी और वलसाड जिलों में अगले पांच दिन में भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है।