ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे पर राजनीति शुरू हो गई है। कोई रेल मंत्री का इस्तीफा मांग रहा है तो कोई बुलेट ट्रेन को लेकर सरकार पर तंज कस रहा है। कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री को भी निशाने पर लिया है। इसी बीच बिहार की राजद के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्रेन हादसे को लेकर ट्वीट किया गया तो लोगों ने खिंचाई कर दी।

राजद ने किया ये ट्वीट

राजद के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया गया, “दुःखद रेल हादसा। एक दौर था जब देश रेल मंत्री का नाम जानता था। रेल बजट अलग पेश होता था। रेलवे का निजीकरण नहीं हुआ था। युवाओं को रेलवे में लाखों नौकरिययां मिलती थी। अब कोई रेल मंत्री को नहीं जानता! सारी हरी झंडी केवल और केवल एक आत्ममुग्ध प्रचारमंत्री दिखाता है।”

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@sachinjainbjp यूजर ने लिखा, “एक दौर था जब रेलमंत्री गरीबों से उसका कीमती जमीन लेकर उसे असंवैधानिक तरीके से नौकरी दे देता था। दूसरे गरीब पढ़े-लिखे लोग बेमौत मारे जाते थे क्योंकि उनके हिस्से की नौकरी बेच दी जाती थी।” @bhargav_mitra यूजर ने लिखा, “आप लोग जितना कम बोलें, उतना भारत के हित में होगा। पूरा देश जानता है लालू जी की प्रसिद्धि।” एक अन्य यूजर ने लिखा कि फोटो खिंचाने प्रधानमंत्री पहुँचते हैं लेकिन हादसे के बाद वह चुप्पी साधकर बैठ जाते हैं।”

अर्पित आलोक मिश्र ने लिखा, “हां उस वक्त रेलवे का निजीकरण तो नहीं लेकिन एक परिवार ‘Land For Job Scam’ में फंसा हुआ है, तब उस वक्त रेलमंत्री कौन था? देश ओडिशा हादसे के गम में हैं, एक दिन आराम ही कर लेते आप, मत करते राजनीति लेकिन आपको तो रेल मंत्री का नाम भी तो याद करना- कराना है!” मनोज नायक ने लिखा कि कहना क्या चाहते हो भाई तब दुर्घटना नहीं घटी या तब घोटाले नहीं हुए। तब नौकरी बिना पैसे के लग जाती थी ? इतना उच्च विचार व संस्कार धन्य हैं। एक यूजर ने लिखा कि राजद वाले लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल को ही अमृतकाल मानते हैं, क्योंकि इनके हिसाब सबसे ठीक काम (चारा चोरी और रेलवे घोटाला) काम हुआ था।

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार (2 जून, 2023) को शाम करीब 7 बजे भीषण ट्रेन हादसा हुआ। इस हादसे में अब तक 238 यात्रियों के मारे जाने की खबर है। जबकि 900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।रेल मंत्री और ओड़िसा के मुख्यमंत्री घटनास्थल का दौरा कर चुके हैं, जबकि पीएम मोदी और ममता बनर्जी भी बालासोर पहुंच रहे हैं।