जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है। बीजेपी द्वारा हाल में ही आरोप लगाया गया कि लल्लन सिंह ने पीएम मोदी की जाति को लेकर टिप्पणी की है। जिसके जवाब में ललन सिंह द्वारा कहा गया कि उन्होंने किसी भी प्रकार के अपशब्द का इस्तेमाल नहीं किया है। इसी बीच ललन सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से पीएम नरेंद्र मोदी की कई तस्वीर शेयर पर कटाक्ष किया है।

ललन सिंह ने शेयर की तस्वीर

ललन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कई तस्वीरें साझा की है। इन सभी तस्वीरों में पीएम अलग-अलग पगड़ी और कैप पहने नजर आ रहे हैं। इन्हीं तस्वीरों को साझा कर ललन सिंह ने लिखा, ‘देश के आदरणीय प्रधानमंत्री जी के बहु रुप का दर्शन करें और अपने पेट की आग बुझाएं। देश के करोड़ों बेरोजगार युवा इनके पीएम की कुर्सी पर बने रहने तक अपने लिए रोजगार की चाहत त्याग दें।’ ललन सिंह के इस पोस्ट पर लोग कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोगों ने कटाक्ष किया है तो वहीं कुछ लोगों ने ललन सिंह के पोस्ट का समर्थन किया है।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

नितेश श्रीवास्तव नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया कि सर कम से कम, रोजगार की बात तो आप लोग बिल्कुल ना करें। इतने सालों तक बीजेपी के साथ सत्ता में रहे लेकिन युवाओं का पलायन रोक नहीं पाए और सिर पर टोपी क्यों सजाई जाती है। इसके मायने जानते ही होंगे। नेता लोग टोपी लगाते नहीं सिर्फ पहनाते हैं। रोशन नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया – कितना रोजगार दिए हैं बिहार में जरा ये भी बता दीजिए। कभी दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर रेलवे स्टेशन पर जा कर देखिए आप ने बिहार को क्या बना दिया है?

राशि नाम की एक ट्विटर यूजर कमेंट करती हैं, ‘मोदी के कपड़ों पर करोड़ों रुपए बढ़ाया जाता है और आम जनता को कपड़ा, रोटी और मकान तक नहीं मिल पा रहा है।’ मुकेश निगम नाम के एक यूजर ने लिखा – बस इसी तरह काम करते रहिए और अपनी पार्टी का अस्तित्व धीरे-धीरे खत्म कर दीजिए। सुनील नाम के एक यूजर ने कमेंट किया की संतुष्टि और गौरव की बात हम सनातनी यों के लिए या है कि इस तस्वीर में पीएम ने एक भी फोटो में सफेद टोपी और हरा वाला गमछा नहीं पहना है। निरंजन कुमार नाम के यूजर सवाल करते हैं – इतने सालों से तो आप भी उनके साथ बने हुए थे तब आपको उनके ये रूप समझ में नहीं आया?

ललन सिंह ने अपने बयान पर की ऐसी टिप्पणी

ललन सिंह के बयान पर सियासी बवाल मचा हुआ है। इस बीच भाजपा ने हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है, इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। ललन सिंह ने माफी मांगने से इनकार करते हुए कहा कि मैं क्यों माफी मांगू? इसके साथ उन्होंने कहा कि मेरे बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है। मैंने असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया है।