क्रिकेटर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर विधायक बन चुकी हैं। रिवाबा के विधायक बनने के बाद से ही पति रविद्र जडेजा उनकी तारीफ में ट्वीट कर रहे हैं। अब एक वीडियो शेयर कर रविंद्र जडेजा ने पत्नी रिवाबा की जमकर तारीफ की है। दरअसल रिवाबा से आरएसएस (RSS) को लेकर एक सवाल पूछा गया था, जवाब में रिवाबा ने RSS को लेकर जो भी कुछ कहा उससे रविंद्र जडेजा काफी खुश नजर आये।
क्या बोलीं रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja)?
आरएसएस को लेकर रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja on RSS) ने कहा कि RSS, BJP का उद्गम स्थल है। RSS विश्व की सबसे बड़ी स्वचलित संस्था है। राष्ट्रप्रेम, राष्ट्रधर्म,राष्ट्रीयता, संगठन, एकता, त्याग, बलिदान सबको साथ लेकर चलने वाला संगठन आरएसएस है।’ रिवाबा के इस जवाब पर वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाई। रविंद्र जडेजा ने इसका वीडियो शेयर कर रिवाबा की जमकर तारीफ की है।
रविंद्र जडेजा ने किया ये ट्वीट
रविंद्र जडेजा ने ट्वीट किया, “आरएसएस (RSS) के बारे में आपका ज्ञान देखकर बहुत अच्छा लगा। एक ऐसा संगठन जो भारतीय संस्कृति और हमारे समाज के मूल्यों को बनाए रखने के आदर्शों को बढ़ावा देता है। आपका ज्ञान और कड़ी मेहनत ही आपको सबसे अलग बनती है।” सोशल मीडिया पर तमाम लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
@CricCrazy_1 यूजर ने लिखा कि भाई बस रिटायर हो जाओ और अपनी पत्नी के लिए PR करो। एक क्रिकेटर किसी भी पार्टी का खुलकर समर्थन कैसे कर सकता है, भारत के लिए खेलना है कि नहीं? बहुत हुआ, अब बीसीसीआई को अब कार्रवाई करनी चाहिए। @JuberAhmed_In यूजर ने लिखा कि भाई साहब ये किस लाइन में आ गए आप? ये सब छोड़ो और मैदान पर फिर से जलवा दिखाओ। @Paragbhandari1 यूजर ने लिखा कि कोई और क्रिकेटर अपने करियर के बीच में इतना राजनीतिक रूप से सक्रिय हुआ है क्या?
@akakrcb6 यूजर ने लिखा कि अगर कोई मुस्लिम खिलाड़ी AIMIM या टीएमसी की तारीफ करता है तो क्या बीसीसीआई या जय शाह उसे बर्दाश्त करेंगे? @Anirban12021 यूजर ने लिखा कि जडेजा को अब आधिकरिक रूप से पार्टी ज्वाइन कर लेनी चाहिए, भारत के लिए खेलना उन्हें छोड़ना चाहिए। @PurificationHr यूजर ने लिखा कि हिंदू क्रिकेटर गर्व से आरएसएस की सांस्कृतिक सांस्कृतिक पहचान को गले लगाते हैं और अपनाते हैं और मुस्लिम क्रिकेटर अल्लाह SWT द्वारा दी गई अपनी पहचान के लिए खड़े नहीं होते हैं।