समाजवादी पार्टी के संस्थापक दिवगंत मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की जयंती पर 22 नवंबर को प्रयागराज से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी (BJP MP Rita Bahuguna Joshi) ने एक गलती कर दी। हालाकिं उन्होंने यह गलती तुरंत सुधर ली ,लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वायरल हो गया।
प्रयागराज से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी (BJP MP Rita Bahuguna Joshi) के आधिकारिक फेसबुक और ट्विटर पेज पर एक पोस्ट किया गया। इसमें एक गलती हो गई। पोस्ट में स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की जगह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को स्वर्गीय लिख दिया गया।
बीजेपी सांसद ने कर दिया था ऐसा पोस्ट
रीता बहुगुणा जोशी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की तस्वीर के साथ लिखा गया,”उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय लालू प्रसाद यादव जी की जयंती पर कोटि – कोटि नमन।”
जानकारी होने पर किया डिलीट
गलत पोस्ट किये जाने की जानकारी होते ही रीता बहुगुणा जोशी ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी सांसद के प्रतिनिधि एवं पूर्व पार्षद विजय पुरस्वानी ने जानकारी दी कि सांसद के स्टाफ से यह गलती हो गयी थी। गलती का पता लगते ही उनकी प्रोफाइल से इस पोस्ट को हटा दिया गया। जानकारी के लिए बता दें कि पोस्ट डिलीट किये जाने के बाद भी लोग बीजेपी सांसद पर तंज कसते हुए कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।
मुलायम सिंह की मृत्यु पर रीता बहुगुणा जोशी ने ऐसे किया था याद
मुलायम सिंह यादव के निधन पर हर कोई किस्से के जरिये याद कर रहा था। ऐसे में रीता बहुगुणा जोशी ने उन्हें याद करते हुए बताया था कि साल 1995 में जब वह प्रयागराज से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मेयर का चुनाव लड़ रही थी, तब मुलायम सिंह यादव ने उनके अनुरोध पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को बिठा दिया था। रीता जोशी ने आगे कहा था कि मुलायम सिंह यादव ने कहा कि आप (रीता जोशी) समाजवादी पार्टी के सिंबल पर निशान चुनाव लड़े, लेकिन मैंने असमर्थता जताई, तो उन्होंने एक बार भी जोर नहीं दिया और मान गये थे।
लोगों के रिएक्शन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट पर लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। राजेंद्र नाम के एक यूज़र ने लिखा कि इतना तो ख्याल चाहिए, किसको की बोलना है सूरज नाम के एक यूज़र ने कमेंट किया – कुछ तो देखा करिये मैडम। बता दें कि सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनके फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है।