बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने मोदी सरकार द्वारा नोटबंदी करने पर एक ट्वीट करके सोशल मीडिया पर विवाद छेड़ दिया है। इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत को लेकर भी ट्वीट किया था। कपूर ने बुधवार (10 नवंबर) को ट्वीट किया था, ‘पिछले दो दिनों में विश्व के दो बड़े लोकतांत्रिक देश काले से सफेद हो गए।’ इस ट्वीट में उन्होंने मोदी द्वारा नोटबंदी और डोनाल्ड ट्रंप की जीत जिक्र किया है। बता दें, बराक ओबामा अमेरिका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति थे। अब उनकी जगह डोनाल्ड ट्रंप लेंगे, जो कि श्वेत समुदाय ताल्लुक रखते हैं। वहीं 8 नवंबर को भारत में कालेधन और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए 500 और 1000 रुपए के नोट बंद किए गए थे। इसके बाद लोगों ने उन पर निशाना साधा। टि्वटर यूजर्स ने इसे ‘नस्लीय’ करार देते हुए हटाने की मांग की। वहीं कुछ लोगों ने उनके इस ट्वीट का समर्थन भी किया है। इससे एक दिन पहले भी कपूर ने टि्वटर पर एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर पर लिखा है, ‘साला 9/11 जब भी आता है, हिला डालता है भाई।’

वीडियो में देखें- 500 और 1000 रुपए के नोट बंद- मोदी सरकार के फैसले पर क्‍या सोचती है जनता

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 हजार रुपए के नोट बंद करने का ऐलान 8 नवंबर को किया था। मोदी ने कहा था कि सरकार के इस कदम से कालेधन और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। पीएम मोदी के इस कदम का कई विपक्षी पार्टियों ने विरोध भी किया है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा था कि पीएम मोदी स्विस बैंकों में जमा कालाधन रखने वालों पर कार्रवाई क्यों नहीं करते। पीएम केवल देश की आम जनता को ही परेशान कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार के नोटबंदी करने के फैसले से आम लोगों को बहुत परेशानी हो रही है।