कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant Accident) देहरादून के मैक्स अस्पताल (Max Hospital, Dehradun) में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है। प्रारंभिक रिपोर्ट में पाया गया है कि उनके घुटने और कलाई में चोट लगी है। पीठ में भी चोट है, MRI करवाया गया है। ऋषभ पंत के स्वस्थ होने को लेकर तमाम तरह के दावे किये जा रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका पुराना वीडियो वायरल हो रहा जिसमें शिखर धवन (Shikhar Dhawan Advice to Rishabh Pant) ऋषभ पंत को गाड़ी धीरे चलाने की सलाह दे रहे हैं।
पंत को शिखर धवन ने दी थी सलाह
डेल्ही कैपिटल (Delhi Capitals) चैनल पर अपलोड किये गये वीडियो में ऋषभ पंत, शिखर धवन का इंटरव्यू ले रहे थे। कई सवाल पूछने के बाद पंत ने पूछा कि आप मुझमें क्या बदलाव देखन चाहते हैं? इसके जवाब में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा था कि अपने कान के बाल काट लो। इसके बाद पंत ने एक और सवाल पूछा था कि आप मुझे कौन सी सलाह देना चाहते हैं? इस पर धवन ने कहा था कि गाड़ी धीरे चलाया करो। इस पर पंत ने कहा था कि मैं आपकी सलाह को स्वीकार करता हूं और अब से गाड़ी धीरे चलाऊंगा।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
पंत के एक्सीडेंट के बाद अब यह वीडियो वायरल (Rishabh Pant Viral Video) हो रहा है। गौरव अग्रवाल ने लिखा कि शिखर धवन ने की ये एडवाइस केवल ऋषभ पंत के लिए नहीं, बल्कि हम सब के लिए बहुत अहम है। काश ऋषभ ने उनकी ये बात मानी होती। विवेक त्रिपाठी ने लिखा कि ऋषभ पंत को शिखर धवन ने कहा था, गाड़ी आराम से चलाया कर, आज एक उदयीमान क्रिकेटर अस्पताल में पड़ा है। गाड़ी आराम से चलाता होगा पर एक्सीडेंट तो हो गया न।
@chandansingh57 यूजर ने लिखा कि अच्छे दोस्तों की सलाह को हमेशा गंभीरता से लेनी चाहिए। @NiteshRaut007 यूजर ने लिखा कि मतलब टीम के लोग भी अच्छे से जानते थे कि ऋषभ पंत गाड़ी तेजी से चलाते हैं। @Shalininegi13 यूजर ने लिखा कि सिर्फ ऋषभ पंत के लिए ही नहीं बल्कि सबके लिए सलाह है कि गाड़ी धीरे ही चलाना चाहिए। एक यूजर ने लिखा कि एक होता है गाड़ी स्पीड में चलाना और दूसरा होता है सर्द कोहरे वाली रातों में गाड़ी को हवाई जहाज बनाना, पंत हवाई जहाज बना रहे थे।
बता दें कि ऋषभ पंत आईपीएल (Rishabh Pant IPL) में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं। बताया जा रहा है कि ऋषभ पंत को ठीक होने में काफी वक्त लग सकता है। ऐसे में 2023 में होने वाले आईपीएल में उनका फिट होना मुश्किल लग रहा है। जानकारी के मुताबिक़, पहले एक्सरे के अनुसार कोई हड्डी नहीं टूटी है और कार में आग लगने के बावजूद वह कहीं से जले नहीं हैं । उन्हें माथे पर, आंख के ऊपर, घुटने में और पीठ में चोट लगी है।’