हाल ही में लॉन्च हुए अंग्रेजी न्यूज चैनल रिपब्लिक टीवी की महिला पत्रकार और वरिष्ठ संवाददाता श्वेता कोठारी ने संपादक द्वारा डराने, धमकी देने और उत्पीड़न करने का आरोप लगाकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। श्वेता ने ट्विटर पर एक पोस्ट लिख सार्वजनिक तौर पर बताया है कि कैसे उन पर पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता शशि थरूर से मिलीभगत के आरोप में बेवजह शक किया जा रहा था। बता दें कि थरूर ने रिपब्लिक टीवी और इसके संपादक अर्णब गोस्वामी के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया हुआ है।
श्वेता का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, “There is a famous dialogue of late actor Raj Kumar” जानी जिनके अपने घर शेषे के होते है वो औरो पर पत्थर नही फेका करते” I like that Dialogue !” शालिनी वज नाम की एक यूजर ने लिखा है, “फिर से मजबूत हुई, मेरी बेटी ने कुछ साल पहले अरनब गोस्वामी के साथ काम करना छोड़कर एक बुद्धिमतापूर्ण फैसला लिया था। वो अपमानित नहीं हुई थी लेकिन दूसरों को ऐसा होते वह नहीं देख सकती थी।”
गौरतलब है कि श्वेता कोठारी ने अपने इस लेटर में लिखा है कि चैनल के अंदर ही किसी ने उनको बताया कि अर्णब गोस्वामी मुझ पर शक कर रहे हैं कि मैं चैनल के अंदर रहते हुए थरूर से मिली हुई हूं। इसका कारण यह कि ट्विटर पर मिस्टर थरूर मुझे फॉलो करते हैं। श्वेता कोठारी ने बताया कि किस प्रकार से उनका उत्पीड़न किया गया और चैनल ने उन्हें शक के आधार पर गलत समझना शुरू कर दिया था। श्वेता ने बताया कि इन्हीं सब हालातों से तंग आकर उसने चैनल से इस्तीफा दे दिया। कुछ दिनों पहले भी रिपब्लिक टीवी की एक महिला पत्रकार ने इसी तरह से आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया था।
Statement- Why I resigned from Republic TV. pic.twitter.com/woTClAVICT
— Shweta Kothari (@Shwkothari) October 13, 2017
There is a famous dialogue of late actor Raj Kumar" जानी जिनके अपने घर शेषे के होते है वो औरो पर पत्थर नही फेका करते" I like that Dialogue !
— SANJAY (@SANJAYOOO3) October 13, 2017
Remain strong
My daughter took a wise decision to quit working with Arnab few years ago
She wasn't insulted but couldn't bear other's being— Shalini (@watdehel) October 13, 2017
https://twitter.com/alexguiarebello/status/918857837933219840
What can you expect from such a spinless, hypocrite bootlicker channel. Its a circus! I am sorry for your ordeal but happy that you are free
— kamlesh tajpuri (@ktajpuri) October 13, 2017
Excellent decision. The place going by your resignation letter resembles a nut house
— Swati Chaturvedi (@bainjal) October 13, 2017