रूस और यूक्रेन के मध्य हो रहे युद्ध की रिपोर्टिंग करने के लिए कई भारतीय मीडिया चैनल भी वहां पहुंचे हैं। इसी बीच एक महिला रिपोर्टर की रिपोर्टिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रिपोर्टर अलग ही तरीके से रिपोर्टिंग करती दिखाई दे रही हैं। जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स चुटकी ले रहे हैं।

वायरल वीडियो में क्या है? : सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला रिपोर्टर इधर से उधर भागते हुए रिपोर्टिंग कर रही हैं। वह चिल्लाते हुए बता रही हैं कि रूस के प्रधानमंत्री ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के ऊपर बैन लगा दिया है। यह सब जानकारी देते हुए महिला रिपोर्टर तेजी से चल रही हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स ने यूं ली चुटकी : अरुण बोथरा नाम के एक टि्वटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर करते हुए कमेंट किया गया कि बहुत दिन पहले टीवी देखना छोड़ दिया था, लगता है फिर से शुरू करना पड़ेगा। लाइफ में इतना रोमांच और कहां मिलेगा। संजीव गुप्ता नाम केक यूजर कमेंट करते हैं, ‘ ऐसे महिला रिपोर्टर की रिपोर्ट को कैमरे में कैद करना कैमरामैन के लिए कितना चुनौतीपूर्ण रहा होगा। इसकी भी तारीफ की जानी चाहिए।’

मुकेश माथुर नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया – स्वयं वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की हतप्रभ हैं कि क्या यह वही चैनल है जिसके प्रमुख ने उनका इतना संजीदा इंटरव्यू किया था। यह वीडियो देखने के बाद वे सोच रहे हैं कि युद्ध विराम की घोषणा कर दें और पुतिन को भी इसे दिखाएँ ताकि वो भी पिघल जाएं। रणविजय सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा कि दीदी को सलाम पहुंचे। रोहित शर्मा नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया – ऐसी पत्रकारिता कहां पढ़ाई जाती है? कृपया डिटेल साझा करे।

महिला पत्रकार ने ट्विटर पर दिया जवाब : अपने वायरल वीडियो पर रिपब्लिक भारत की रिपोर्टर साजिया निसार ने बिना किसी का नाम लिए हुए ट्विटर पर लिखा कि लड़की हूं मगर जंग में हूं, ख्याल मन में आए। तब मुझे सलाह देना। मुझे तब सलाह देना, जब तुमने रातें खौफ में बंकरों में काटी हों, जब तुमने बम मिसाइल की गड़गड़ाहट के बीच खुले आसमान के नीचे बेखौफ रिपोर्टिंग करने का जज्बा दिखाया हो।