राम नवमी के अवसर पर देश भर में निकाली गई शोभायात्रा के दौरान करीब 7 राज्यों में सांप्रदायिक हिंसा की घटना हुई। इस घटना को लेकर राजनैतिक दल एक-दूसरे पर छींटाकशी करने में लगे हुए हैं, वहीं समाचार चैनलों पर भी लगातार इस मुद्दे पर बहस जारी है। इसी विषय पर चर्चा करते हुए बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने लाइव शो में कहा कि सलमा के घर पर बुलडोजर चलने पर क्या दिक्कत है? जिस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी।

बीजेपी नेता ने कही यह बात : कपिल मिश्रा ने डिबेट के दौरान अपना पक्ष रखते हुए कहा, ‘ बुलडोजर चलने पर जांच लिखने की बात कही जा रही है, कैमरे में सलमा पत्थर चलाती हुई दिख रही है तो सलमा के घर पर बुलडोजर चल गया तो क्या दिक्कत हो गई?’ अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने यह भी कहा कि अगर पत्थर चलाने का शौक है तो अपने घर की ईटें भी गिनने की तैयारी रखो।

यूजर्स के कमेंट्स : बीजेपी नेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से डिबेट का यह वीडियो शेयर किया तो लोग रिएक्शन देने लगे। अनुभा त्रिपाठी नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि ईट का जवाब पत्थर से दिया जा रहा है तो लोगों के पेट में दर्द क्यों हो रहा है? अंजली नाम की एक यूजर लिखती हैं – इस तरह के बयान देकर समाज में एक धर्म विशेष के खिलाफ उन्माद फैलाया जा रहा है और प्रशासन इस पर कोई रिएक्शन नहीं दे रहा है।

एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर मॉडल अब तो पूरे देश में ही चलना चाहिए। शालिनी दुबे ने कमेंट किया, ‘ पत्थर पीते हुए इन लोगों की मानवता खत्म हो जाती है और जब बुलडोजर चलाया जाता है तो मानवता जाग जाती है।’ प्रेमचंद्र कुमार नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि इस समाज को क्या हो गया है? गंगा जमुनी तहजीब सिखाने वाला भारत आज उन्माद की बातें कर रहा है।

हाल में ही कपिल मिश्रा का एक वीडियो खूब हुआ था वायरल : मध्य-प्रदेश के खरगोन में रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई हिंसा के बाद बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस वायरल वीडियो में कपिल मिश्रा भड़काऊ भाषण दे रहे थे। इस वीडियो को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी रिट्वीट करते हुए मध्य प्रदेश पुलिस पर सवाल खड़े किए थे।