फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला पिछले कई महीनों से चर्चा का विषय बना हुआ है। मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक में ये मुद्दा लगातार छाया हुआ है। टीवी डिबेट्स में कुछ लोग सुशांत की मौत को हत्या बता रहे हैं तो कुछ लोग आत्महत्या। इस मामले में इतने दिनों से चली आ रही अटकलों के बीच देश के सबसे बड़े मेडिकल संस्थान एम्स की सात डॉक्टरों की टीम ने अपनी एक रिपोर्ट में ये कहा है कि अभिनेता की मौत आत्महत्या करने से ही हुई है, ऐसे में इसमें मर्डर जैसी कोई बात नहीं है।
AIIMS के डॉक्टरों की टीम ने डॉ. सुधीर गुप्ता के नेतृत्व में सुशांत सिंह राजपूत के विसरा रिपोर्ट पर दोबारा से मंथन किया और इस नतीजे पर पहुंचे कि सुशांत की मौत सुसाइड के कारण ही हुई है। इन सबके बीच सुशांत केस में हिंदी न्यूज चैनल Republic Bharat के लाइव डिबेट शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस लाइव डिबेट शो में अर्णब गोस्वामी नारे लगाते दिख रहे हैं।
दरअसल हुआ ये कि डिबेट में तमाम पैनलिस्ट मौजूद थे। चैनल के हेड अर्णब गोस्वामी शो की एंकरिंग कर रहे थे। शो में अर्णब गोस्वामी ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत को न्याय तब ही मिलेगा जब इस मामले में आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत जांच हो।
अर्णब गोस्वामी स्टूडियो में नारे लगाने लगे कि हमें क्या चाहिए 302..कुछ भी हो 302..छीन कर लेंगे 302..जोर से बोलो 302..भारत का नारा 302..हमारे चैनल की आवाज 302। अर्णब गोस्वामी सिर्फ खुद ही ये नारे नहीं लगा रहे थे। उन्होंने अपने शो में मौजूद पैनलिस्ट्स से भी कहा कि आप लोग भी नारा लगाइए।
कुछ पैनलिस्ट्स अर्णब गोस्वामी की आवाज में आवाज मिलाते हुए 302 के नारे लगाने भी लगे। अर्णब गोस्वामी के डिबेट शो का ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। लोग अर्णब गोस्वामी को ट्रोल कर रहे हैं। ट्रोल करने वाले लिख रहे हैं कि अर्णब गोस्वामी को ये क्या हो गया है। कुछ यूजर्स ने लिखा कि भगवान इन्हें सदबुद्धि दे।
कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से गुहार लगा रहे हैं कि अर्णब गोस्वामी की मानसिक हालात ठीक नहीं लग रही..कृप्या किसी अच्छी जगह इलाज की व्यवस्था कराएं। देखें वायरल हो रहा वीडियो:
इनको ‘सौ दो बुद्धि’ दो…
सद्बुद्धि* pic.twitter.com/IoRoimbq4r
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) October 5, 2020