Republic TV हेड अर्णब गोस्वामी (Arnab Goswami) ने अपने चैनल के शो में अभिनेत्री रह चुकीं राज्यसभा सांसद जया बच्चन पर निशाना साधा है। अर्णब गोस्वामी ने जया बच्चन पर हमला बोलते हुए कहा कि आप जिन लोगों को बचाने की कोशिश कर रही हैं वही लोग देश की थाली में छेद कर रहे हैं। अर्णब ने कुछ और फिल्मी हस्तियों के नाम ड्रग्स मामले में सामने आने के बाद जया बच्चन पर निशाना साधा। रिपब्लिक भारत के शो पूछता है भारत में अर्णब गोस्वामी ने जया बच्चन पर तीखे हमले किए।

दरअसल पूरा मामला कुछ प्राइवेट चैट्स के सामने आने के बाद का है। एक चैट में दावा किया जा रहा है कि ‘डी’ जो बॉलीवुड की सुपरस्टार अभिनेत्री है उसने ‘के’ शख्स से ड्रग्स मांगी। दोनों के चैट वायरल होने के बाद ये मामला मीडिया में छाया हुआ है। इससे पहले सारा अली खान और श्रद्धा कपूर जैसी अभिनेत्रियों के नाम भी ड्रग्स मामले में उछले।

इन सारे मुद्दों पर अर्णब गोस्वामी ने अपने चैनल के माध्यम से जया बच्चन से पूछा कि, ‘आप इन्हीं लोगों को बचाने की कोशिश कर रही हैं ना। ये लोग ड्रग्स खरीदते हैं जो सीधे पाकिस्तान औऱ दुबई से इन लोगों के पास पहुंचता है। ये लोग जो ड्रग्स खरीदते हैं उसका पैसा सीधे दाऊद इब्राहिम और पाकिस्तान को मिलता है। क्या ये देश के साथ गद्दारी नहीं है।’

अर्णब ने जया बच्चन का नाम लेकर चीखते हुए कहा अपने शो में कहा कि आप जिन लोगों को बचाने की कोशिश कर रही हैं वो लोग देश की थाली में छेद कर रहे हैं। ( ये पूरा मामला वीडियो के शुरुआती 5 मिनट में है। )

बता दें कि बीजेपी सांसद रवि किशन ने संसद में कहा था कि कुछ लोग जो ड्रग्स के आदि हैं वो बॉलीवुड को गंदा कर रहे हैं। बॉलीवुड की गंदगी खत्म करने के लिए इसकी सफाई जरूरी है। जया बच्चन ने रवि किशन के इस बयान की निंदा की थी। जवाब में जया बच्चन ने संसद में कहा था कि कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं।