Pandit Ji Viral Video: इनदिनों शादियां पहले की तरह नहीं रहीं। अब की शादियों में लोग काफी एक्सपेरिमेंट करते हैं। पुराने रीति रिवाजों से इतर लोग नए नए चलन को अपनाते हैं। इस कराण लोग शादी में एन्जॉय तो करते हैं, पर कई बार नए चलन के कारण कांड भी हो जाता है। आएदिन सोशल मीडिया पर शादी में हंगामे के वीडियो सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

फेरों के वक्त फूलों से किया अटैक

वीडियो शादी में दौरान दूल्हा-दुल्हन के फेरों के वक्त का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन हवन कुंड के चारों ओर घूमकर फेरे ले रहे हैं। हालांकि, इस दौरान वहां मौजूद दोस्त और रिश्तेदार दोनों पर फूलों की वर्षा नहीं, फूलों से अटैक कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें – शादी में Hum Aapke Hain Kaun के फेमस गाने को दूल्हा-दुल्हन की फैमिली ने किया रिक्रिएट, यूजर्स बोले – हमारे घर तो…

वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग दूल्हा-दुल्हन पर एकदम तेजी से फूल फेंक रहे हैं। इसी दौरान साइड में खड़े पंडित जो फेरों का मंत्र पढ़ रहे थे, एक फूल उनको जा लगती है। इस बात से वो इतना खफा हो जाते हैं कि अपने हाथ में रहा पूजा सामग्री का डब्बा वो फूल फेंकने वाले को दे मारते हैं। ये देख सभी सन्न रह जाते हैं। हालांकि, फेरे नहीं रुकते दूल्हा-दुल्हन फेरे लेना जारी रखते हैं।

4 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो ने बड़ी संख्या में लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। अब तक इसे 4 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोगों ने मजेदार रिएक्शन दिए हैं।

यह भी पढ़ें – जयमाला के स्टेज पर दुल्हन का हाथ पकड़ कर दूल्हे ने की फायरिंग, ‘ठांय-ठांय कपल’ के Viral Video पर आया ऐसा रिएक्शन

एक यूजर ने कमेंट करके लिखा है, “रस्में हैं, मंत्र पढ़े जाते हैं। ये बेवकूफ लोग क्या कर रहे हैं? हर चीज़ का मज़ाक, सही किया पंडित जी ने।” दूसरे यूजर ने लिखा, “पंडितजी ने फेरा तो पूरा करवाया या नहीं… उन्होंने मांग की होगी इन सारे लोगों को नीचे उतारो पहले।” तीसरे यूजर ने लिखा, “सही किया पंडित जी ने, आजकल के लोग रीति रिवाजों को बर्बाद कर देते हैं। हल्दी को होली में बदल दिया गया है, जयमाला को युद्धघोष में, और अब फेरों की ऐसी तैसी। पंडित को मजदूर मान लिया है लोगों ने। पंडित जी को शादी को छोड़कर ही चले जाना चाहिए था।”

गौरतलब है कि शादी में एक्सपेरीमेंट का ये पहला वीडियो नहीं है, बीते दिनों शादी में सीता स्वयंवर की सीन को रिक्रिएट किया गया था। इस घटना का वीडीयो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वीडियो में दिख रहा था कि एक-एक कर रिश्तेदार आ रहे हैं और धनुष को उठाने की कोशिश कर रहे हैं।

तीन चार लोगों के बाद फाइनली दूल्हा आता है और धनुष उठा लेता है। फिर वो सामने बने दीवारनुमा गेट पर तीर मारता है। तीर के लगते ही गेट खुलता है और उनकी दुल्हनिया उस पार से निकल आती है। ये देख वहां मौजूद लोग तालियां बजाना शुरू कर देते हैं। दुल्हन भी काफी खुश दिखती है। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें….