Suhagraat Viral Video: सुहागरात को लेकर दूल्हा-दुल्हन के कई अरमान होते हैं। ये ही वो समय होता है जब वो एक-दूसरे को और करीब से जानते हैं। शादी से पहले ही दूल्हा-दूल्हन इस रात के लिए ढेर सारी प्लानिंग भी करते हैं। दोनों कई सपने संजोते हैं। हालांकि, कल्पना करिए कि आपकी सारी प्लानिंग पर अगर आपके रिश्तेदार पानी फेर दें तो कैसा लगेगा? आप तो केवल मन मसोस कर ही रह जाएंगे। ऐसा ही कुछ हुआ है एक नवदंपति के साथ।
रिश्तेदारों से भरा है नवदंपति का कमरा
एक नवदंपति का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में उनके सुहागरात के सारे अरमान चूर-चूर होते दिख रहे हैं। वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन शादी के बाद एक कमरे में बैठे हुए हैं। दूल्हा कुर्सी पर बैठा हुआ है। जबकि घूंघट ताने दुल्हन दूल्हे के पैर के पास नीचे जमीन पर बैठी हुई है।
यह भी पढ़ें – मेट्रो स्टेशन पर युवती ने पार कर दी बेशर्मी की सारी हदें, किया ऐसा डांस, लोगों ने शर्म से झुका लीं आखें, Viral Video
वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दूल्हन कमरे के एक कोने में बैठे हुए हैं। जबकि ढेर सारे रिश्तेदार भी उसी कमरे में मौजूद हैं। यहां तक की बिस्तर पर भी रिश्तेदार ही लेटे हुए हैं। वहीं, कुछ महिलाएं तो बिस्तर पर बैठी हुई भी दिख रही हैं। जबकि दूल्हा कुर्सी पर बैठे अपना मन मसोसता दिख रहा है।
वीडियो देखने पर साफ पता चल रहा है कि रिश्तेदारों की इस हरकत से वो कितना इरिटेट हो रहा है। जबकि जमीन पर बैठी दुल्हन भी परेशान होते दिख रही है।
वायरल वीडियो यहां देखें –
वायरल वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर Foofaji नाम के यूजर ने शेयर किया है, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। वायरल वीडियो पर लोगों ने मजेदार रिएक्शन दिया है। वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, “लगता है दुल्हन नाराज है, इस कारण ही इतनी पंचायती लगी है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “पूरा दूल्हा समाज इस वीडियो को देखने के बाद डरा हुआ है।”
यह भी पढ़ें – मगरमच्छ को पकड़ा, बाइक पर सामान की तरह लादा, फिर चल दिया, शख्स की दिलेरी का Viral Video देख दंग रह जाएंगे
तीसरे यूजर ने वीडियो पर टिप्पणी करते हुए कहा, “अरे भाई कम से कम दूल्हा-दुल्हन को कपड़े तो बदलने दो। दोनों का ये हाल देखकर बहुत बुरा लग रहा है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “कितने बदतमीज रिश्तेदार हैं भाई।”