हरियाणा के करनाल में पुलिस ने चार संदिग्ध आतकियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गये आतंकी, बड़ी मात्रा में गोलियां और बारूद कंटेनर में लेकर जा रहे थे। शुरुआती जांच के अनुसार, सभी पंजाब से दिल्ली की तरफ जा रहे थे और आईबी की रिपोर्ट के आधार पर नाकाबंदी की गई और इनकी गिरफ्तारी हुई है। पकड़े गए आतंकियों पर कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
कुमार विश्वास ने खबर शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि बड़ी आतंकी साजिश नाकाम हुई, हरियाणा के करनाल में ISI खालिस्तानी गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है।” इस कुमार विश्वास ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “देश मेरी चेतावनी याद रखे।”
कुमार विश्वास के इस ट्वीट पर अब लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘कुमार साहब,आपके पास जो भी जानकारी है, वो सीधा सुरक्षा एजेंसियों को दे दीजिए, क्यों देरी करके देश की सुरक्षा से समझौता कर रहे हो। बयानबाजी से बेहतर है कि आप एक अच्छे नागरिक की भूमिका का निर्वहन कीजिए’। आभा सिंह नाम की यूजर ने लिखा कि ‘आप जैसा कोई तो है जो खुले कंठ से विरोध भी कर सकता है वो भी बिना किसी भय या लालच के।’
गुरुप्रीत सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘चेतावनी चुनाव में ही क्यों याद आई 5 साल बाद। उससे पहले देश से प्यार नहीं था।’ दिनेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘डॉ साहब ये एक राजनीतिक साजिश है, पंजाब में माहौल खराब कराकर और दिखाकर राज्य सरकार की शक्तियों पर नियंत्रण करने की। इस साजिश में आप पूर्व नियोजित हिस्सा हो।’
मनोज नाम के यूजर ने लिखा ‘कुमार साहब चेतावनी से काम नहीं चलेगा, जो भी है खुल कर कहिये, कब तक घुमा फिरा कर अपनी बात कहते रहोगे?’ प्रकाश कश्यप नाम के यूजर ने लिखा कि ‘लगता है राष्ट्रपति शासन का माहौल बना रहे हैं।’ उदयकांत चौधरी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पंजाब ने आप को भारी बहुमत से चुनकर एक बड़ा जोखिम उठाया है।’
बता दें कि पंजाब चुनाव के वक्त कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया था कि उनके संबंध खालिस्तानियों के साथ हैं। इसके बाद पंजाब पुलिस ने कुमार विश्वास के खिलाफ FIR भी दर्ज की थी। पिछले दिनों पंजाब पुलिस के जवान भी कुमार विश्वास के घर पहुंचे थे। हाल ही में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने कुमार विश्वास की गिरफ्तारी पर रोक लगाने का फैसला सुनाया था।