टीम इंडिया के स्‍टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अप्रैल में रीवाबा सोलंकी से शादी की थी। राजकोट में हुई यह शादी तीन दिन तक चली थी। उनकी शादी का वीडियो यूट्यूब पर आया है। यह वीडियो उनकी पत्‍नी रीवाबा के परिवार की ओर से बनवाया गया है। इस में संगीत सेरेमनी से लेकर विदाई तक को रिकॉर्ड किया गया। लगभग नौ मिनट के वीडियो में पूरी शादी को कवर किया गया है।

जडेजा के ससुराल वाले मूलत: जूनागढ़ के बालागांव का रहने वाला है। रीवाबा की मां रेलवे में कार्यरत है। वहीं उनके पिता की दो स्‍कूलें और नवाखी बंदरगाह पर बिजनेस है। रीवाबा के पिता हरदेवसिंह बिजनेसमैन हैं और कांग्रेस से जुड़़े हुए हैं। शादी के दौरान जडेजा ने तलवारबाजी का प्रदर्शन भी किया है। इसका वीडियो भी काफी देखा गया था।

रवींद्र जडेजा की बारात में लहराई गई रिवॉल्‍वर, क्रिकेटर से एक फीट दूर कई राउंड फायरिंग

जडेजा को ससुराल वालों ने शादी से पहले ऑडी कार भी गिफ्ट की थी। उनकी शादी में बड़े क्रिकेटर नहीं आ पाए थे क्‍यों कि उस समय आईपीएल चल रहा था। लेकिन करीबी दोस्‍तों को उन्होंने शादी से पहले ही पार्टी दे दी थी। इसमें गुजरात लॉयंस और राइजिंग पुणे सुपरजायंटस के खिलाड़ी शामिल हुए थे।

रवींद्र जडेजा वेडिंग: ससुराल वालों ने दिया रिसेप्‍शन, कांग्रेसी नेता आए नजर

तलवारों का कलेक्शन, हुक्का और घोड़ों का भी शौक रखते हैं रवींद्र जडेजा, देखें 15 Rare Photos

जडेजा और रीवा की शादी के फोटोज

रीवा बार-बार अपने पीहर के लोगों की ओर मुड़कर देखती रहीं।(Photo: Twitter)
इससे पहले जडेजा के घोड़ी चढ़ने के दौरान फायरिंग भी की गई। इससे काफी विवाद हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (Photo: PTI)
रवींद्र जडेजा और रीवा सोलंकी जीवनसाथी बन गए हैं। दोनों ने राजकोट स्थित एक होटल में फेरे लिए। फेरों के दौरान रीवा मरून कलर की पोशाक में नजर आई। उन्‍होंने काफी सारी सोने की ज्वैलरी भी पहन रखी थी। इसमें सिर पर पहना गया एक बड़ा सा आभूषण भी था। वहीं जडेजा ने सुनहरी क्रीम कली कलर की शेरवानी पहनी थी। शादी के बाद की नई तस्‍वीरें सामने आई हैं। (Photo: Twitter)

रवींद्र जडेजा के सामने एक व्‍यक्ति काे रिवॉल्‍वर थामे देखा जा सकता है। (Photo Source: PTI)
विदाई के दौरान रीवा भावुक हाे गई। वे काफी देर तक रोती रहीं। इस दौरान रीवा के माता पिता भी भावुक हो गए। (Photo: Twitter)