-
रवींद्र जडेजा और रीवा सोलंकी की शादी का रिसेप्शन सोमवार रात को हुआ। रिसेप्शन जडेजा के ससुराल वालों ने दिया। इसमें राजनीति और खेल से जुड़े कई जाने माने लोग शामिल हुए। बता दें कि रवींद्र जडेजा और रीवा की शादी रविवार को हुई थी। अभी जडेजा की ओर से भी रिसेप्शन दिया जाना है। यह कार्यक्रम जडेजा के होमटाउन जामनगर में होगा। (Photo Source: Twitter)
-
रिसेप्शन में रवींद्र जडेजा ने ब्ल्यू कलर की ब्रिचिस और जोधपुरी सूट पहन रखा था। (Photo Source: Twitter)
-
बताया जा रहा है कि रिसेप्शन के दौरान खाने की काफी सारी वैरायटियां थीं। खाने में पंजाबी और नॉर्थ इंडियन के साथ ही गुजराती डिशेज भी थी। (Photo Source: Twitter)
-
रिसेप्शन में कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल भी शामिल हुए। बता दें कि रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवा के पिता कांग्रेस नेता थे। (Photo Source: Twitter)
-
रिसेप्शन में आईपीएल टीम गुजरात लॉयंस के युवा खिलाड़ी भी शरीक हुए। इनमें इंडिया अंडर-19 टीम के कप्तान ईशान किशन भी शामिल थे। (Photo Source: Twitter)
-
रवींद्र जडेजा के रिसेप्शन में सूरत सांसद और भाजपा नेता दर्शना जरदोश भी शामिल हुईं। (Photo Source: Twitter)
-
रवींद्र जडेजा और रीवा सोलंकी के साथ गुजरात कांग्रेस के नेता अर्जुन मोढवाडि़या। (Photo Source: Twitter)
