टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अप्रैल में रीवाबा सोलंकी से शादी की थी। राजकोट में हुई यह शादी तीन दिन तक चली थी। उनकी शादी का वीडियो यूट्यूब पर आया है। यह वीडियो उनकी पत्नी रीवाबा के परिवार की ओर से बनवाया गया है। इस में संगीत सेरेमनी से लेकर विदाई तक को रिकॉर्ड किया गया। लगभग नौ मिनट के वीडियो में पूरी शादी को कवर किया गया है।
जडेजा के ससुराल वाले मूलत: जूनागढ़ के बालागांव का रहने वाला है। रीवाबा की मां रेलवे में कार्यरत है। वहीं उनके पिता की दो स्कूलें और नवाखी बंदरगाह पर बिजनेस है। रीवाबा के पिता हरदेवसिंह बिजनेसमैन हैं और कांग्रेस से जुड़़े हुए हैं। शादी के दौरान जडेजा ने तलवारबाजी का प्रदर्शन भी किया है। इसका वीडियो भी काफी देखा गया था।
रवींद्र जडेजा की बारात में लहराई गई रिवॉल्वर, क्रिकेटर से एक फीट दूर कई राउंड फायरिंग
Cricketer Ravindra Jadeja seen brandishing sword during his Sangeet ceremony in Rajkot Gujarat, last nighthttps://t.co/Nqr6CAGS3x
— ANI (@ANI_news) April 17, 2016
जडेजा को ससुराल वालों ने शादी से पहले ऑडी कार भी गिफ्ट की थी। उनकी शादी में बड़े क्रिकेटर नहीं आ पाए थे क्यों कि उस समय आईपीएल चल रहा था। लेकिन करीबी दोस्तों को उन्होंने शादी से पहले ही पार्टी दे दी थी। इसमें गुजरात लॉयंस और राइजिंग पुणे सुपरजायंटस के खिलाड़ी शामिल हुए थे।
रवींद्र जडेजा वेडिंग: ससुराल वालों ने दिया रिसेप्शन, कांग्रेसी नेता आए नजर
तलवारों का कलेक्शन, हुक्का और घोड़ों का भी शौक रखते हैं रवींद्र जडेजा, देखें 15 Rare Photos
जडेजा और रीवा की शादी के फोटोज




