मोदी सरकार की कैबिनेट में कुछ नए मंत्रियों की एंट्री हुई तो कुछ मंत्रियों की छुट्टी कर दी गई। जिसमें सूचना प्रौद्योगिकी और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद भी शामिल रहे। रविशंकर प्रसाद 2019 में पटना साहिब से चुनाव जीतकर पहली बार लोकसभा पहुंचे थे। वह अटल बिहारी वाजपेई की सरकार में ही मंत्री थे। रविशंकर प्रसाद के इस्तीफे ने विपक्ष को चुटकी लेने का मौका दे दिया है।

ऐसे में रविशंकर प्रसाद का एक पुराना बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनके इस पुराने बयान पर लोगों ने जमकर ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल पिछले साल रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा था कि राहुल गांधी कोई राजनीतिक औकात नहीं बची है। उनके इसी वायरल ट्वीट पर लोगों का मजाक बना रहे हैं।

एक टि्वटर यूजर ने उनके इस पुराने बयान को शेयर करते हुए लिखा कि आ गया स्वाद? युवा कांग्रेस संगठन के अध्यक्ष श्रीनिवास ने जयशंकर प्रसाद के बयान पर तंज कसते हुए लिखा कि मिल गया प्रसाद? एक यूजर ने मजा लेते हुए लिखा कि, ‘अभी थोड़ा और प्रसाद मिलेगा। मार्गदर्शक मंडल में जाना बाकी है।’

@SandeepVij123 ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि चिड़िया का शिकार करने गए थे खुद ही शिकार हो गए। एक अकाउंट से हंसने वाली इमोजी के साथ कमेंट आया कि यह भाई साहब आप क्या काम करेंगे? विजनरी लीडरशिप ट्वीट करेंगे दिनभर? @choozy14 टि्वटर हैंडल से रविशंकर प्रसाद का मजा लेते हुए लिखा कि रविशंकर प्रसाद जी की बड़ी बेइज्जती हुई है और मत परेशान करो उनको। बेचारे दुखी होंगे कुछ तो रहम करो।

एक ट्विटर अकाउंट से कमेंट आया कि रविशंकर प्रसाद जी ऐसे मंत्री गुज़रे जिन्होंने राहुल गांधी का इस्तीफ़ा माँगते – माँगते ख़ुद इस्तीफ़ा दे बैठे। @gauhar_njoy टि्वटर हैंडल से लिखा गया है कि औकात तो आपका नप गया पूर्व मंत्री जी।