उत्तर प्रदेश में बढ़ती जनसंख्या को लेकर योगी सरकार नई नीति लागू करने जा रही हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा में जल्द ही इससे संबंधित विधेयक पेश किया जाने वाला है। जनसंख्या नियंत्रण और समान नागरिक संहिता पर गैर सरकारी विधेयक रवि किशन प्रस्तुत करेंगे। उनके खुद के चार बच्चे हैं। इसी बात पर सोशल मीडिया पर लोग रवि किशन को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। ट्रोल कर रहे लोगों का कहना है कि जिन्होंने खुद जनसंख्या नियंत्रण की नीति को नहीं अपनाया वह इस पर विधेयक प्रस्तुत करेंगे?

इस खबर पर ट्वीट के माध्यम से लोग अपनी बातें कह रहे हैं। रवि किशन पर सवाल उठाते हुए लिखा कि, ‘4 बच्चों वाले हमारे रवि किशन जी, जनता को 2 बच्चो के फायदे बताएँगे बड़े दोगले इंसान हो यार गुरु।’ @RatneshSuryava4 टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया कि जनसंख्या नियंत्रण जैसे पेचीदा और संवदेनशील बिल की जिम्मेदारी रवि किशन जैसे जोकर को किसने दे दी ?

एक टि्वटर हैंडल से कमेंट आया कि खुद चार बच्चों के बाप भाजपा सांसद रविकिशन पार्लियामेंट में 2 बच्चे पर प्राइवेट बिल पेश करेंगे। वाह मोदी जी वाह। @Jalebi_Bai_ टि्वटर अकाउंट से इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा गया कि संसद में जनसंख्या नियंत्रण विधेयक पेश करेंगे रविकिशन रविकिशन खुद 4 बच्चों के पिता है अब ये हम बताएंगे 2 से ज्यादा बच्चों के नुकसान।

@MohdNazim01 ट्विटर हैंडल से न रवि किशन का मजाक उड़ाते हुए लिखा कि खुद 4 बच्चों के पिता है अब ये हमें बताएंगे 2 से ज्यादा बच्चों के नुकसान। यूपी में तो खेला हो रहा है। एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि गोरखपुर के सांसद रविकिशन 4 बच्चों के पिता…संसद में जनसंख्या नियंत्रण विधेयक पेश करेंगे…जनसंख्या बिल की ऐसी बेज़्जती।

एक ट्विटर यूजर ने योगी सरकार से इस मसले पर सवाल पूछते हुए लिखा कि यह केवल जनता पर ही लागू होगा या नेता भी इसे मानेंगे? 4 बच्चों के बाप रवि किशन इस बात को मानेंगे? @NitishK70574283 ट्विटर अकाउंट से प्रतिक्रिया देते हुए लिखा गया कि ऐसे तो रविकिशन के चार बच्चे है। योगी जी चार भाई बहन है और कितने नेता है क्या ये सरकारी सुविधा के हकदार है? क्या ये नेता सरकारी सुविधा छोड़ सकते है? क्या इनके बच्चे सरकारी सुविधा नही लेंगे? दुसरो को ज्ञान देना बहुत ही सरल है दोस्त।