Ratan Tata Passed Away, Social Media Reaction: मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार को 87 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन के बाद देश-विदेश में शोक की लहर है। तमाम बड़ी हस्तियों से लेकर आम आदमी तक सभी उनकी निधन पर शोक जता रहे हैं। ऐसा लगता है मानों उनका को हेटर ही ना हो। सभी उनकी निधन से भावुक हैं।
सोशल मीडिया पर तो टाटा के जुड़े पोस्ट की बाढ़ आ गई है। निधन से दुखी लोग उन्हें अपनी-अपनी तरह से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। कोई उनकी याद में भावुक पोस्ट लिख रहा तो कोई शायरी और कोट लिखकर दिवंगत उद्योपति को श्रद्धांजलि दे रहा है।
इंदोरीप्रेम नाम के यूजर ने इंस्टा पर एक पोस्ट में रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि भारत ने एक हीरा खो दिया। साथ ही उन्हें याद कर एक शायरी “अपने किरदार में इमानदारी और उदारता का लिबास रखता था, यूं ही नहीं वो करोड़ों दिलों पर राज करता था!”
वहीं, सनातनी शौर्य नाम के एक यूजर ने लिखा , “कितना कुछ दिया देश-दुनिया को जीना इसी का नाम है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “भारत का “रतन”. एक आईकन जिसने हमारे राष्ट्र की भावना को मूर्त रूप दिया!
आपकी विरासत कायम है सर”
इंस्टाग्राम ही नहीं ट्विटर यूजर्स भी टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का निधन निश्चित ही एक अपूर्णनीय क्षति है। आप हमेशा दिल में रहेंगे, क्योंकि अच्छाई समाप्त नहीं होती वह तो सिर्फ़ अपना रुप बदलती है। प्रभु आपकी आत्मा को शांति दे।”
दूसरे यूजर ने लिखा, ” भारत ने एक अद्भुत “रत्न” खो दिया। मेरे आदर्श, मुझे परम प्रिय,देश की धड़कन, देश के असल विकास पुरुष रतन टाटा नहीं रहे। आज देश का एक अध्याय समाप्त हो गया। विनम्र श्रद्धांजलि। ओम शांति #RatanTata Sir”
एक अन्य ने लिखा, ” यह हमारे लिए बहुत दुखद क्षण है कि भारत के कोहिनूर रतनजी टाटा का निधन हो गया है। रतन टाटा जी का योगदान भुलाया नहीं जा सकता !!आत्मा को शांति मिले।”
