Rapido driver picking up Indian flag Viral Video: आज देश 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। गणतंत्र दिवस के मौके पर कई सारे कार्यक्रम आयोजित किए गए। गली-कूचों तक में देश का गौरव तिरंगा फहराया गया। लोग गाड़ियों में तिरंगा लहराते हुए घूमते दिखे। हालांकि, इस बीच एक ऐसी घटना हुई, जिसके वीडियो ने यूजर्स का दिल खुश कर दिया।

वीडियो एक ऑटो ड्राइवर का है। वीडियो जिसे एक्स पर @emo_ananya ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि एक बच्ची कार जो सिग्नल पर रुकी हुई थी की खिड़की से बाहर तिरंगा लहरा रही होती है। तभी तिरंगा उसकी हाथ से नीचे गिर जाता है। यह देखते ही एक ऑटो ड्राइवर दौड़ता उस ओर जाता है।

सरहद के रक्षकों ने मचाया स्टेज पर धमाल! गणतंत्र दिवस पर Viral हो रहा BSF जवानों के डांस का Video, आपने देखा क्या?

वीडियो में आगे दिखाया गया है कि ड्राइवर सड़क पर गिरे उस झंडे को उठाता है और वापस बच्ची को सौंप देता है। इस दौरान दोनों के चेहरे पर मुस्कान नजर आती है। देश के प्रति प्रेम के इस वीडियो ने यूजर्स के दिल को खुश कर दिया है। यूजर्स दोनों की देश भक्ति की भावना की तारीफ कर रहे हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो –

एक्स पर पोस्ट किया गया यह वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है। यूजर्स वीडियो के कमेंट सेक्शन में ऑटो ड्राइवर और बच्ची की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “सच में कितना प्यारा पल है।” दूसरे यूजर ने कहा, “एक ही समय में बहुत संतोषजनक और गर्व महसूस हो रहा है।”

इंटरनेट पर छाया बर्फीले पहाड़ की ओर अकेले बढ़ते पेंगुइन का Video, इमोशनल कर देगी 19 साल पुराने क्लिप के पीछे की कहानी

तीसरे यूजर ने कहा, “ऐसे खूबसूरत पल हमें गर्व महसूस कराते हैं कि हम भारतीय हैं।” वहीं, एक अन्य टिप्पणी में लिखा था, “उस कैप्टन को मेरी तरफ से एक जबरदस्त झप्पी…नमन इस देश प्रेम के जज़्बे को, भाई, तुम बहुत अच्छे हो।” बहरहाल, वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर आपको कैसा लगा, कमेंट करके बताएं।