Rapido Driver Viral Story: आज के समय में जहां अक्सर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठते रहते हैं, वहीं एक रैपिडो ड्राइवर की छोटी-सी पहल ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया है। यह घटना शिवानी शुक्ला नाम की युवती के साथ हुई, जो देर रात गरबा इवेंट से लौट रही थीं। आइये जानते हैं पूरा मामला क्या है।
ड्राइवर ने दिखाया इंसानियत का चेहरा
शिवानी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया कि घर पहुंचने पर उन्हें पता चला कि वे अपने फ्लैट की चाबी भूल आई हैं। रात का समय था और सड़कें लगभग खाली थीं। ऐसी स्थिति में कोई भी ड्राइवर अपना राइड खत्म कर चला जाता, लेकिन इस रैपिडो ड्राइवर ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए शिवानी के साथ वहीं रुकने का फैसला किया।
वह तब तक खड़ा रहा जब तक शिवानी की रूममेट चाबी लेकर नहीं पहुंची। इस दौरान उसने सुनिश्चित किया कि शिवानी सुरक्षित महसूस करें और अकेले न रहें। जैसे ही शिवानी ने यह कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की, यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गई। लोग रैपिडो ड्राइवर की जिम्मेदारी और संवेदनशीलता की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि यह घटना इंसानियत पर उनका भरोसा फिर से कायम करती है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
यूजर्स ने मांगा सम्मान
कई लोगों ने रैपिडो कंपनी से इस ड्राइवर को सम्मानित करने की मांग की। उनका कहना है कि आज के समय में ऐसे लोग ही समाज में भरोसे और सुरक्षा का माहौल बनाते हैं। यह कहानी हमें याद दिलाती है कि छोटी-सी दयालुता भी किसी की जिंदगी में बड़ा बदलाव ला सकती है।
वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, “सभी हीरो केप ही नहीं पहनते… कुछ बाइक भी चलाते हैं।” दूसरे यूजर ने कहा, “विश्वास बहाल हुआ… सकारात्मक पोस्ट करना बहुत महत्वपूर्ण है, जब कैब ड्राइवरों के बारे में ज्यादातर नकारात्मक सामग्री सुनने और देखने को मिलती है… शानदार।” तीसरे यूजर ने कहा, “ऐसे होते हैं सच्चे पुरुष. दिल से सम्मान।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “मेरे रैपिडो ऑटो ड्राइवर ने मेरे दोस्त की टैक्सी आने तक इंतज़ार किया क्योंकि सड़क खाली थी।”