उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव होने वाले हैं। टिकट लेने और चुनाव लड़ने वाले नेता अब सुपर एक्टिव हो गए हैं। इसी बीच आरक्षण सूची भी जारी कर दी गई है। आरक्षण सूची सामने आने के बाद कई लोगों के सपने टूट गये तो कुछ लोग ख़ुशी से झूम उठे। हालांकि रामपुर के एक नेता जी सीट, महिलाओं के लिए आरक्षित होने के बाद भी हार नहीं माने और अब चुनाव से पहले ही वह शादी करने वाले हैं।

रामपुर सीट महिलाओं के लिए आरक्षित

रामपुर सीट महिलाओं के लिए आरक्षित कर दी गई है, ऐसे में मेयर चुनाव की तैयारी करके बैठे कांग्रेस के पूर्व नगरअध्यक्ष मामून शाह खान को झटका लगा लेकिन अब उन्होंने इसका समाधान निकाल लिया है। सोशल मीडिया पर मामून शाह खान के शादी का कार्ड वायरल हो रहा है, यह शादी 15 अप्रैल को होने वाली है। हालांकि उनकी शादी की चर्चा तब शुरू हुई जब सीट महिलाओं के आरक्षित घोषित हुई।

निकाह की खूब हो रही है चर्चा

खबरों की मानें तो मामून शाह खान का कहना हैं कि वह शादी करने के बाद अपनी पत्नी को चुनाव में उतारेंगे। हालांकि वह किस पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे, इसकी जानकारी अभी तक नहीं आई है। 17 अप्रैल को रामपुर में निकाय चुनाव के नामांकन की तारीख है तो 15 अप्रैल को ही मामून शाह खान का निकाह है। उनकी इस शादी की चर्चा सोशल मीडिया पर भी खूब हो रही है।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

एक यूजर ने लिखा कि रामजान में शादी कहां होती है? इतने दिन जहां तक टाला हुआ था, कुछ दिन और रुक जाते। पहली बार रमजान में शादी का कार्ड देख रहा हूं। मंगेश नाम के यूजर ने लिखा कि चेयरमैन के लिए मामून भाई बड़ी मेहनत किये हैं, इसके लिए वह शादी क्या कुछ भी कर सकते हैं। रेहान पठान नाम के यूजर ने लिखा कि शादी मामून भाई नहीं कर रहे बल्कि शादी सीट महिला आरक्षित होने के बाद मजबूरी करवा रही है।

सलीम नाम के यूजर ने लिखा कि इनकी पार्टी को छोड़िये लेकिन ये नेता बहुत अच्छे हैं। रात दिन लोगों की सेवा में लगे रहते हैं। रामपुर शहर में किसी भी तरह कि समस्या हो बिजली, पानी, सड़क, हॉस्पिटल हर जगह खड़े रहते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि नेतागिरी क्या नहीं करवाती और नेतागिरी में क्या नहीं करना पड़ा।