भड़काऊ भाषण देने के मामले में तीन वर्ष की सजा होने के कारण आजम खां (Azam Kham) विधानसभा से अयोग्य घोषित हो चुके हैं। ऐसे में रामपुर सदर सीट (Rampur Sadar assembly Seat) पर उपचुनाव हो रहा है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और राष्ट्रीय लोकदल (RLD) की तरफ से आजम खां के बेहद करीबी आसिम राजा (Asim Raja) को प्रत्याशी बनाया गया है। आजम खान पूरी ताकत और क्षमता के साथ इस सीट को बचाने में लगे हुए हैं। उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से भावुक अपील की।
रामपुर में क्या बोले आजम खान?
जनसभा में एकत्रित हुए लोगों को संबोधित करते हुए आजम खान (Azam Khan, Rampur, SP) ने कहा कि ये आबादी बदनसीबों की आबादी है, पूरी दुनिया के सबसे कमनसीब लोग, मेरे लोग यहां रहते हैं, इसलिए इनपर सितम ढाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, “मेरा दिल फट जाएगा अगर आप लोगों ने बेवफाई की। मेरे साथ धोखा मत करना, मेरे पास बहुत वक्त है भी नहीं।”
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@UjjwalTv यूजर ने लिखा कि कभी किसी ने नहीं सोचा होगा कि जिस आजम पर रामपुर ने बेशुमार (Rampur) प्यार लुटाकर 10 बार विधायक बनाया, आज वही आजम खान उसी जनता के सामने वफा की दुहाई मांग रहे हैं। @IMSanjuChauhan यूजर ने लिखा कि सब वक्त का फेर है, इस उम्र में क्यों राजनीति के चक्कर में पड़े हो, देश को संभालने के लिए योगीजी महाराज हैं ना। @MoulanaBakruddi यूजर ने लिखा कि ये वही आजम खां हैं जिन्होंने यूनिवर्सिटी की आड़ में ना जाने कितने गरीबों की जमीन हड़प ली। वो गरीब भी तो रो रहे हैं, अब उनके दर्द का हिसाब ऊपर वाला ले रहा है।
@NANDLALMAURYA यूजर ने लिखा कि किताबों को दीवारों में चुनवाने वाले आजम खान? या IAS ऑफिसर से जूते साफ करवाने की इच्छा रखने वाले आजम खान? अवैध जमीन कब्जाने वाले? ये कौन से आजम खान हैं? @munajir92 यूजर ने लिखा कि फिरौन भी अपने आपको खुदा समझ रहा था, उसको लगता था के पूरी दुनिया मेरी है, मैं जो चाहूंगा वही होगा लेकिन वक्त ने ऐसा मार मारा कि उदाहरण बन गया। @Anil_BJP यूजर ने लिखा कि भाई सभी कर्मों का फल यही मिलता है, अब ऊपर वाले के पास इतना समय नहीं है कि आपके इतने कुकर्मों का हिसाब ऊपर लिख सके। किसी गरीब का घर तोड़ कर और अवैध जमीन पर, किताबों को चोरी करके विश्वविद्यालय नहीं बनाए जाते।
बता दें कि भड़काऊ भाषण देने के मामले में रामपुर सदर विधानसभा (Rampur Sadar Assembly) से विधायक रहे आजम खान को कोर्ट ने दोषी करार दिया था। आजम खान को 3 साल की सजा हो चुकी है। इसके बाद उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई थी। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के तमाम बड़े नेता मैनपुरी में डिंपल यादव (Dimple Yadav, Mainpuri) के पक्ष में प्रचार करने के लिए डेरा डाले हुए हैं तो वहीं रामपुर में आजम खान अकेले प्रत्याशी आसिम रजा के लिए वोट मांग रहे हैं।