उत्तर प्रदेश के रामपुर सदर विधासनभा सीट (Rampur Sadar Assembly) पर उपचुनाव हो रहा है। यहां से सपा के कद्दावर नेता आजम खान (Azam Khan, SP) विधायक थे, भड़काऊ मामले में दोषी पाए जाने के बाद उन्हें सजा सुनाई गई थी, जिसके बाद विधासनभा से उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई थी। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) उपचुनाव में आजम खान पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि आजम खान को चुनाव प्रचार से अधिक इलाज की जरूरत है।

आजम खान पर केशव मौर्य का बड़ा हमला

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Dy CM Keshav Prasad Maurya) ने ट्वीट किया, “रामपुर में भाजपा की जीत और सपा की हार सुनिश्चित देखकर और सपा नेता मोहम्मद आजम खान के बयानों से लगता है कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है, उनको चुनाव प्रचार से अधिक इलाज की जरूरत है। जांच करायें, इलाज करायें, हम उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं।” सोशल मीडिया पर लोग आजम खान के इस ट्वीट पर टिप्पणी कर रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

@kailashnathsp यूजर ने लिखा कि आजम साहब एक दिलेर नेता हैं, इतने जुर्म के बाद भी अपनी जनता के लिए खड़े हैं। @ArifRDL1 यूजर ने लिखा कि केशव मौर्या जी आपको जीत पर अग्रिम बधाई। चुनाव में इतने प्रतिष्ठित लोगों की भाषा का स्तर इतना गिर जाएगा, कभी सोचा नहीं था और ऐसी जीत का करेंगे क्या? @arya_raj123456 यूजर ने लिखा कि महोदय कम से कम अपने पद की गरिमा का तो ख्याल कीजिए, ऐसी भाषा का इस्तेमाल आपको शोभा देता है क्या? हमें तो लगता है मानसिक संतुलन की जांच आपको करानी चाहिए।

@aakhan_IT यूजर ने लिखा कि जहां तक मुझे लगता है कि आपको सिराथू के बाद सबक मिल चुका है, वैसे आप किसी वहम में ना रहें, रामपुर में मुंह की खानी पड़ेगी। @rahul_Yadav8090 यूजर ने लिखा कि आजम खान ने जितने चुनाव जीते हैं उतने तो आपको सिराथू में वोट भी नहीं मिले थे। @Raj16Kumar यूजर ने लिखा कि बीजेपी के हारने वाले नेता भी प्रचार कर रहे हैं, अभी यूपी में योगी जी के दम पर पूरे देश में मोदी की दम पर जीत रहे हैं।

बता दें कि रामपुर सदर की सीट से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के उम्मीदवार के लिए आजम खान ने प्रचार करते हुए लोगों से भावुक अपील की थी, उन्होंने कहा कि मेरे साथ धोखा मत करना, मेरे पास वक्त बहुत कम है। इस पलटवार करते हुए केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा था कि 2 दिन से मैं देख रहा हूं कि मोहम्मद आजम खान घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं लेकिन मुझे लगता है उनके घड़ियाली आंसू का रामपुर की जनता पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है।