Shocking Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दिल दहला देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो रामलीला कार्यक्रम का है, जहां राक्षस का किरदार निभा रहे एक कलाकार ने मुंह से आग उगलते हुए एंट्री ली लेकिन कुछ ही सेकंड में जो हुआ, उसने पूरे पंडाल में अफरा-तफरी मचा दी।
एंट्री के वक्त स्टंट बनी हादसे की वजह
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर rajender_official___ नाम के यूजर ने पोस्ट किया है में दिखाया गया है कि राक्षस बना कलाकार हाथ में मशाल लेकर पंडाल में एंट्री लेता और धीरे-धीरे स्टेज की ओर बढ़ता है। हालांकि, इस बीच दर्शकों को रोमांचित करने के लिए वल मुंह से आग उगलता है लेकिन अचानक चूक हो जाती है और आग उसके कपड़ों में लग जाती है।
वीडियो में दिखाया गया है कि कुछ ही पलों में आग इतनी तेजी से फैलती है कि कलाकार का शरीर और पंडाल का हिस्सा धूं-धूं कर जलने लगता है। ऐसे में वहां मौजूद लोग तुरंत उसकी मदद के लिए दौड़ते हैं। अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है। वीडियो में लोगों को उसके ऊपर पानी छिड़कते और कॉस्ट्यूम बदलते दिख रहे हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो –
दर्शकों में मौजूद लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगते हैं। जबकि कई लोग इस घटना का वीडियो बनाते हैं, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। वीडियो नव केशव रामलीला और डांडिया महोत्सव का बताया जा रहा है। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं, घायल कलाकार को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वीडियो वायरल होने के बाद लोग कार्यक्रम आयोजकों की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं। कई लोग कह रहे हैं कि ऐसे स्टंट के दौरान सुरक्षा इंतजाम पुख्ता होने चाहिए। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो को लाखों यूजर्स देख और लाइक कर चुके हैं। कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, “मत करो ऐसे भाई क्यों खुद की जान का रिस्क लेते हो।”