Ramleela Viral Video: भारत में रामलीला केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि सांस्कृतिक और परंपरागत उत्सव भी मानी जाती है। हर साल नवरात्रि के दौरान देशभर में रामलीला का मंचन होता है, जिसमें भगवान राम के जीवन और लीलाओं को नाट्य रूप में दिखाया जाता है। लेकिन इस बार एक रामलीला आयोजन से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को नाराज कर दिया है।
रामलीला में ऐसे डांस को माना अनुचित
वीडियो जिसे एक्स पर पोस्ट किया गया है में देखा जा सकता है कि मंच पर एक डांसर बोल्ड डांस करती नजर आ रही है। यह डांस किसी फिल्मी गाने पर किया गया, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। चूंकि यह आयोजन रामलीला का था, कई लोग इसे अनुचित मान रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स ने जमकर अपनी नाराजगी जाहिर की। एक यूजर ने लिखा – “रामलीला जैसे पवित्र मंच पर इस तरह का डांस बिल्कुल अस्वीकार्य है।” वहीं दूसरे ने कहा – “धार्मिक आयोजनों में अश्लीलता की कोई जगह नहीं है, आयोजकों को इस पर रोक लगानी चाहिए।”
वीडियो में दिखाया गया है कि डांसर पहले रावन की सभा में डांस कर रही है। वो पहले रावन बने कलाकार के आसपास डांस करती है और फिर सीढ़ियों से नीचे उतर कर स्टेज पर डांस करने लगती है। वीडियो में दिखाया है कि लोग डांसर पर पैसे भी लुटाटे हैं।
कुछ लोगों ने आयोजकों पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि ऐसे प्रदर्शन से रामलीला के मूल उद्देश्य पर आंच आती है। वहीं कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों का इस्तेमाल मनोरंजन और अश्लीलता फैलाने के लिए नहीं होना चाहिए।
हालांकि, कुछ लोग इसे केवल मनोरंजन मानकर नजरअंदाज करने की बात भी कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस तरह के वीडियो को ज्यादा तूल देने से विवाद बढ़ता है। यह वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगातार शेयर किया जा रहा है और इस पर हजारों कमेंट आ चुके हैं। बहस अब इस बात पर है कि धार्मिक आयोजनों की मर्यादा बनाए रखना जरूरी है या इन्हें आधुनिकता के साथ बदलने देना चाहिए।