देश में इन दिनों मुगल शासकों को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) महाराष्ट्र के औरंगजेब मजार (Aurangzeb Mazar) पर पहुंचे थे। उनके मजार जाने की तस्वीर शेयर कर लोग कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं तो वहीं कुछ लोग ट्रोल भी कर रहे हैं।
पत्रकार अमिश देवगन (Amish Devgan) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस तस्वीर को शेयर कर पूछा कि राकेश टिकैत किसान औरंगजेब की मजार पर, यह किस लाइन में आ गए आप? धीरेंद्र अवस्थी नाम के एक यूजर ने इस फोटो पर कमेंट किया – औरंगजेब ने कौन से किसानों का कर्ज माफ कर दिया था? जो शुक्रिया अदा करने राकेश टिकैत औरंगजेब की मजार पर पहुंच गए।
बीजेपी नेता गौरव गौतम ने टिकैत को ट्रोल करते हुए लिखा कि औरंगजेब की मजार पर माथा टेकने जाता हुआ राकेश टिकैत, अब क्या कहेगा कि औरंगजेब भी किसान था, उसने हिंदुओं की हत्या की थी। बीजेपी विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल ने लिखा कि किसान नेता राकेश टिकैत मुगल औरंगजेब की मजार पर, राकेश टिकैत जी कमाल कर दिया कहां तक जाओगे।
शिवम दिक्षित नाम के एक युवक ने सवाल किया कि क्या औरंगजेब किसान था? जगदीश नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि लगता है, राकेश टिकैत प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं, तभी मजार जाकर फूल चढ़ा रहे हैं। अरविंद नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट किया – औरंगजेब की मजार पर माथा टेकने वाले लोग जाट समुदाय से कैसे हो सकते हैं? इनमें और असदुद्दीन ओवैसी में क्या फर्क रह गया है। हितेश शंकर नाम के एक यूजर ने इस फोटो के साथ लिखा, ‘ औरंगजेब संघर्ष करो, आंदोलन जी भी तुम्हारे साथ हैं।’
अनुभा श्रीवास्तव नाम की एक यूजर ने लिखा है कि प्रधानमंत्री किसी मज़ार पर जाते हैं तो लोगों को दिक्कत नहीं होती, टिकैत के जाने पर क्या समस्या हो रही है? शुभम अग्रवाल नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, ‘ बीजेपी वालों को बस टिकैत की बुराई करने का मौका मिल जाए, आडवाणी से लेकर मोदी मजार पर जाते हैं तब कोई सवाल नहीं करता?’
हाल में ही टिकैत पर फेंकी गई थी स्याही : कृषि की कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर चर्चा में आने वाले टिकैत पर हाल में ही कुछ लोगों ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्याही फेंक दी थी। जिस पर टिकैत की ओर से कहा गया था कि यह लोग सरकार से मिले हुए हैं। इस घटना के बाद कई किसान नेताओं ने टिकैत के लिए सरकार से सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार लगाई थी।