किसान आंदोलन खत्म हो जाने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि किसान नेता राकेश टिकैत उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ सकते हैं। गुरनाम सिंह चढूनी के चुनाव लड़ने के फैसले के बाद से इस बात को और हवा मिल गई है। इसी विषय को लेकर टाइम्स नाऊ नवभारत चैनल पर डिबेट हो रही थी। जिसमें एंकर के सवाल पर किसान नेता पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि बीजेपी ने जो वादे किए थे वह पूरे कर दे तो हम उसकी पार्टी से चुनाव लड़ लेंगे।
एंकर सुशांत सिन्हा के पुष्पेंद्र सिंह से पूछा – इस डिबेट में मौजूद एक पैनलिस्ट कह रहे हैं कि आंदोलनजीवी की दुकान बंद हो गई है? इसके जवाब में पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर सरकार से लड़ाई लड़नी पड़ती है। किसानों को यह नहीं दिखाना है कि हमने सरकार के खिलाफ आंदोलन किया है तो किसी और के साथ चले जाएंगे। हमें अपनी ऐसी छवि नहीं दिखानी है।
क्या बीजेपी से चुनाव लड़ेंगे : इस सवाल पर पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि अभी तो बीजेपी के खिलाफ आंदोलन हुआ है। बीजेपी द्वारा किए गए यदि सारे वादे पूरे किए गए जाएंगे तो मैं बीजेपी से चुनाव लड़ लूंगा। उन्होंने किसानों के कई मुद्दे गिनाते हुए कहा कि अगर इन सभी को पूरा किया जाए तो मैं बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ जाऊंगा। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि चौधरी चरण सिंह और महेंद्र सिंह टिकैत को भारत रत्न दे दिया जाए।
एंकर ने पूछा कि यह सब आप बीजेपी में शामिल होकर करा लीजिएगा? इसके जवाब में पुष्पेंद्र ने कहा कि आप मेरे यहां सब काम करवा दीजिए। मैं लड़ जाऊंगा। अगर मेरे सारे काम पूरे हो जाते हैं तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है। एंकर ने कहा कि जब सारे काम हो जाएंगे तो आप लड़ कर क्या करेंगे…सरकारी बंगले में बैठेंगे? यही सब करने के लिए तो आपको चुनाव लड़ना है।
पुष्पेंद्र ने कहा कि किसी विपक्षी दल को यह न लगे कि किसानों के वोट उन्हें फ्री में आने वाले हैं। हम उस सरकार के पास जाएंगे जहां पर हमारे हित के बारे में सोचा जाएगा। इस देश में कई पार्टियां है लेकिन जो किसानों के झंडे को लेकर आगे जायेगी। उसे ही किसानों का समर्थन दिया जाएगा। किसान किसी की बपौती नहीं होना चाहिए।