उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में राकेश टिकैत भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने की हुंकार भर रहे थे लेकिन पश्चिमी यूपी में भी भाजपा ने अच्छी जीत दर्ज की है। किसान आंदोलन का ज्यादा असर चुनाव नतीजों में देखने को नहीं मिला। ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या पश्चिमी यूपी में राकेश टिकैत सिर्फ भाजपा के विरोध में हवा बनाने की कोशिश कर रहे थे?
बीजेपी की जीत पर क्या बोले राकेश टिकैत?: टाइम नाउ नवभारत पर यूपी विधासनभा चुनाव के नतीजों पर चर्चा के दौरान नविका कुमार ने राकेश टिकैट से पूछा कि पश्चिमी यूपी में आप, रालोद और अखिलेश भैया साथ में थे, आपकी नैया कौन से पानी में डूब गई? इस पर राकेश टिकैत ने जवाब देते हुए कहा कि “मैं चुनाव नहीं लड़ रहा था, हम आंदोलनकारी हैं। आंदोलन में कोई ढिलाई बरती गई हो तो बताइए और ना तो आंदोलन विफल हुआ है।”
“बीजेपी जीत गई है तो एमएसपी पर कानून बनवा दो”: राकेश टिकैत ने कहा कि “अगर चुनाव के नतीजों पर ही आंदोलन को देखना है तो पंजाब देख लो। अब अगर बीजेपी जीत गई है तो एमएसपी कानून को लागू करवा दो।” हालांकि पश्चिमी यूपी में बीजेपी की जीत पर राकेश टिकैत कुछ भी बोलने से बचते नजर आए। इस दौरान एंकर राहुल शिवशंकर ने राकेश टिकैत से कहा कि तीन कृषि कानून को लेकर आपने सरकार के खिलाफ आंदोलन किया और सरकार ने कानून वापस ले लिए। आपको पीएम मोदी ने आंदोलनजीवी कहा लेकिन चुनाव में आपका और आपके आंदोलन का कोई असर नहीं हुआ?
इस पर राकेश टिकैत ने कहा कि “फसलों के रेट ठीक मिल गए क्या? एमएसपी पर कानून बन गया क्या? देश में अपनी बात रखने का हक नहीं है क्या?” इस पर राहुल ने कहा कि आपने पश्चिमी यूपी में कैंपेन किया था लेकिन कोई असर नहीं हुआ, इसका मतलब ये है कि आप अपने ट्रैक्टर को खेत में नही घुमाते, उसे किसी गैरेज में पार्क कर दो। राहुल की ये बात सुनकर राकेश टिकैत भड़क गए।
भड़क गये राकेश टिकैत: भड़कते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि “गैरेज में ट्रैक्टर पार्क नहीं होता। अपना दिमाग ठीक कर लो, ट्रैक्टर गैरेज में पार्क नहीं होता। ट्रैक्टर खेत में चलते हैं और कुछ दिन बाद सड़कों पर भी चलेंगे। आंदोलन भी ठीक होगा। ट्रैक्टर पहले भी चले हैं और आगे भी चलेंगे।”
बता दें कि राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे थे। यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान राकेश टिकैत भाजपा को हराने के लिए मुखर होकर बोल रहे थे। कई जगहों पर किसान महापंचायत आयोजित कर राकेश टिकैत ने भाजपा को हराने की अपील की थी लेकिन इसका कोई ख़ास असर मतदाताओं पर नहीं पड़ा और भाजपा एक बार फिर से जीत दर्ज करने में कामयाब हो गई है।