‘द आर्किटेक्ट ऑफ द न्यू बीजेपी : हाऊ नरेंद्र मोदी ट्रांसफार्म्ड द पार्टी’ किताब के विमोचन के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी के बाद इस देश के जनमानस की मनोदशा समझने वाला यदि कोई एकलौता नेता है तो उसका नाम श्री नरेंद्र मोदी है। राजनाथ सिंह के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।

राजनाथ सिंह का बयान

वरिष्ठ पत्रकार अजय सिंह द्वारा लिखी किताब ‘द आर्किटेक्ट ऑफ द न्यू बीजेपी : हाऊ नरेंद्र मोदी ट्रांसफार्म्ड द पार्टी’ के विमोचन के दौरान राजनाथ सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी के तारीख में जमकर कसीदे पढ़े। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के शासन और संगठनात्मक क्षमताओं की तुलना किसी और से नहीं की जा सकती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अपनी विचारधारा से समझौता किए बिना उन्होंने अपने इनोवेशन की मदद से भाजपा को जीतने वाली मशीन बना दिया है।

पीएम मोदी पर की ऐसी टिप्पणी

राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री को लेकर कहा कि उनके पास सांगठनिक क्षमता है, देवी शक्ति के बिना संभव नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, ‘जनता से जुड़ाव, उनसे संवाद, देश की नब्ज पर मजबूत पकड़ और आमजन की मुश्किलों की जमीनी जानकारी से उनकी लोकप्रियता से देश ही नहीं बल्कि दुनिया के भी नेता पीछे हो गए हैं।’

लोगों की प्रतिक्रियाएं

शादाब चौहान नाम के ट्विटर यूजर पूछते हैं कि मतलब सरदार पटेल अटल बिहारी वाजपेई जैसे लोग देश की मनोदशा नहीं समझते थे राजनाथ सिंह? अनिरुद्ध नाम के एक टि्वटर यूजर कमेंट करते हैं – मार्गदर्शक मंडल से बचने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। शंभू शाह नाम के ट्विटर यूजर पूछते हैं कि नेताजी आप अपने आप को कहां मानते हैं? कीर्ति नाम की एक यूजर चुटकी लेते हुए लिखती हैं कि अच्छी कॉमेडी कर लेते हैं आप।

अतुल नाम के यूजर ने कमेंट किया कि हम इस मजाक की कड़ी निंदा करते हैं। पंकज नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ राजनाथ जी क्या करें? पार्टी में रहना है तो ढोल तो पीटना ही पड़ेगा।’ समीर नाम के एक यूजर ने लिखा कि मजाक अच्छा था। अरमान खान नाम के एक टि्वटर द्वारा लिखा गया – भाई भाई को आपस में लड़ाने वाले, ऐसे महान हो सकते हैं?