कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) उत्तर प्रदेश में है। यात्रा के दूसरे दिन हास्य कलाकार राजीव निगम (Rajeev Nigam) ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हुए और राहुल गांधी के साथ वह चलते नजर आये। सोशल मीडिया पर राजीव निगम ने यात्रा की तस्वीर शेयर की है। इस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान (Naresh Balyan) ने तंज कसा है।
कॉमेडियन राजीव निगम ने राहुल गांधी के साथ शेयर की फोटो
कॉमेडियन राजीव निगम ने यात्रा में शामिल होने की तस्वीर ट्विटर पर शेयर कर लिखा कि, ‘राजनीति अपनी जगह है लेकिन बात नफरत के जवाब में प्यार और खुशियां बांटने की हो तो #BharatJodaYatra से जुड़ना लाज़मी है। लाखों की उमड़ती जनता ने साबित कर दिया है कि उन्हें नफरत नहीं प्यार पसंद है.. इस यात्रा का हिस्सा बनना यादगार रहेगा.. सभी का प्यार भरा आभार।”
आप विधायक ने यूं कसा तंज
नरेश बालियान राजीव निगम के ट्वीट पर लिखा कि, “एक ही फ्रेम में दो बड़े कॉमेडियन, ऐसे ही हंसाते रहिए।” बता दें कि तस्वीर में राजीव निगम के साथ राहुल गांधी भी नजर आ रहे थे। आप नेता द्वारा किये गए ट्वीट पर सोशल मीडिया यूज़र्स कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोग पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant) का जिक्र कर चुटकी ले रहे हैं तो वहीं कुछ यूज़र्स ने आप नेता की बातों का समर्थन करते हुए मजे लिए हैं।
सोशल मीडिया यूज़र्स के रिएक्शन
@poetvardhan यूजर ने लिखा कि अभी तक तो सिर्फ भाजपा को ही दिक्कत थी यात्रा से अब तुम्हें क्या प्रॉब्लम हो गई? अच्छा हां तुम तो भाजपा की ही बी टीम हो न। @IronmanRakesh ऐसे तो आपने भी एक कॉमेडियन को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया है कुछ लॉजिक का बात कर लिया करो बालियान जी। एक यूजर ने लिखा कि ये ट्वीट अपने भगवंत मान जी भी देख रहे है भाई, सोच समझकर ट्वीट किया करो।
@chintus39659076 यूजर ने राजीव निगम के ट्वीट पर लिखा- देश सदियों से शांति और प्रेम ही सिखाता रहा है, ये अलग बात है कि हर समय कुछ नफरती मानसिकता देश के अमन चैन में जहर डालने आ जाते हैं। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “प्रधानमंत्री मोदी जी, इस यात्रा में शामिल होकर नहले पर दहला मार सकते है क्या? आखिरकार यात्रा भारत जोड़ने की है तो शामिल होना चाहिए।”
बता दें कि छह जनवरी को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ हरियाणा में प्रवेश करेगी, जहां यह 10 जनवरी तक रहेगी। इसके बाद यह यात्रा 11 जनवरी को पंजाब में प्रवेश करेगी तथा एक दिन के लिए 19 जनवरी को हिमाचल प्रदेश से भी गुजरेगी। गौरतलब है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से शुरू हुई थी जो कश्मीर में जाकर खत्म होगी। 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक इस यात्रा को दिल्ली में विराम दिया गया था।