हाल ही में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को बायकॉट करने कीमुहीम चलाई गई। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने फिल्म ना देखने की अपील की। अंजाम ये हुआ कि आमिर खान की फिल्म फ्लॉप हो गई। इस पर जब ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री से सवाल पूछा गया कि क्या भाजपा समर्थन और विरोधी होने से फिल्में चलेंगी और फ्लॉप होंगी? आगे पढ़िए उन्होंने इस पर क्या जवाब दिया है।’
विवेक अग्निहोत्री से पूछा सवाल तो पढ़िए क्या जवाब मिला
पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने सवाल पूछा कि अमीर खान पर भाजपा विरोधी होने का ठप्पा है इसलिए उनकी फिल्म का लोगों ने बहिष्कार कर दिया। वहीं आप भाजपा के समर्थक हैं इसलिए आपकी फिल्म को समर्थन मिला। क्या अब इसी तरफ फ़िल्में बनेंगी? इस पर जवाब देते हुए विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि नहीं, ऐसा बिलकुल नहीं है। ऐसा आपका सोचना हो सकता है। आप सब कुछ मोदी पर लाकर पटक देते हैं।
बॉलीवुड की फिल्मों पर क्या बोले विवेक अग्निहोत्री
विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि आप अपने व्यक्तिगत हार को एक व्यक्ति को ऊपर फोड़ना चाहते हैं क्योंकि ऐसा कर पाने में आप सफल हो जाते हैं। किसी भी मिडिल क्लास लोगो के पास जाएं, पूछें और समझें तो आपको पता चलेगा कि बॉलीवुड की फिल्मों और रियल लाइफ में कितना अंतर होता है। लोग खुद को कनेक्ट ही नहीं कर पाते हैं, यही समस्या है।
फिल्म कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर ने कहा कि अगर फिल्म में दिखाया गया छात्र, परिवार और हीरो भारतीय और सामान्य लग ही नहीं रहा है तो लोग खुद को कनेक्ट कैसे करें। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि हर उस सामाजिक मुद्दे पर उन्हें अपनी राय भी रखनी है, जो उन्हें सूट करता है। उन्हें CAA के खिलाफ बोलना है लेकिन नूपुर शर्मा के समर्थन में नहीं बोलना है। उदयपुर में हुई घटना के बारे में चुप्पी साध लेनी है। इसका मतलब आपके पास एजेंडा है तो अपने एजेंडा को जारी रखिये!
बता दें कि अभिनेता अनुपम खेर ने आमिर खान के इस फिल्म के फ्लॉप होने के पीछे उनके ‘असहिष्णुता’ वाले बयान को जिम्मेदार बताया है। आमिर पर तंज कसते हुए अनुपम खेर ने कहा कि अगर आपने पहले कुछ कहा तो आपको वो परेशान तो करेगा ही! अनुपम खेर, आमिर खान के साथ दिल, दिल है के मानता नहीं और भी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।