Gayatri Rathod’s statement went viral: बेरोजगारी देश में फिलहाल बड़ी समस्या है। पढ़े-लिखे युवा नौकरी के लिए धक्के खा रहे हैं। कई तो ज्यादा क्वालिफाइड होने के बावजूद कम सैलरी में काम करने को मजबूर हैं। बेरोजगारी की समस्या पर लगातार संवेदनशील होने की अपील की जा रही है।

हालांकि, इसी बीच एक सीनियर आईएएस आधिकारी का बेरोजगारों को लेकर ऐसा बयान वायरल हो रहा है, जिससे विवाद शुरू हो गया है।

राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव गायत्री राठौड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो बेरोजगार युवाओं से पूछ रही हैं कि क्या वे सरकार से पूछ कर पैदा हुए हैं। उनके इस बयान पर हंगामा खड़ा हो गया है।

इस कारण महिला अधिकारी बिफर पड़ीं

दरअसल, बीते दिनों बेरोजगार युवा प्रमुख सचिव से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान एक युवक ने अपना दुख जाहिर करते हुए अधिकारी से कहा कि नौकरी के इंतजार में उसकी उम्र पार हो रही है। वो क्या करे और कहां जाए। युवक का ये कहना था कि महिला अधिकारी बिफर पड़ीं। उन्होंने पलटकर युवक से पूछ दिया कि क्या तुम सरकार से पूछ कर पैदा हुए हो।

इस पूरे प्रकरण का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो को देख यूजर्स ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर सरकार और सरकारी मुलाजिम जनता के बारे में नहीं सोचेंगे तो कौन सोचेगा।

वीडियो को देख यूजर्स ने चिंता व्यक्त की

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा, “सरकारी पद पर रहते हुए ऐसी बात कहना बेहद असंवेदनशील है। बेरोजगारी जैसी गंभीर समस्या को हल करने की बजाय, इस तरह के बयान युवाओं की परेशानियों को नजरअंदाज करने जैसे हैं।”

दूसरे यूजर ने लिखा, “इनको ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है ना आईएएस बनने में इस कारण समय के साथ ये घमंडी बन जाते हैं। इतना बतुका तर्क देने के बाद मुझे ऐसा लगता है कि यूपीएससी में भी फ्रॉड चल रहा है।”

वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “जिसकी लाइफ सेट हो गई वे क्या बेरोजगारों के बारे में अब ऐसा बोलेंगे। ऐसा बेरोजगारों को फेस टू फेस बोलने का हिम्मत तो मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की भी नहीं हो सकती।”