राजस्थान में बैक में लूटने का एक अजीब मामला सामने आया है, यहां एक रेलवे के टीटीई ने पचास रुपए के पिस्टल से बैंक को लूट लिया। बताया गया आरोपी ने 24 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया था, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस भी आरोपी की द्वारा लूट की अंजाम को सुनकर हैरान थे।
रेलवे के टीटीई ने लूट लिया बैंक
राजस्थान के सीकर जिले के हरसावा गांव में यश बैंक में एक लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इसके आरोप में रेलवे टीटीई मुकेश कुमार गढ़वाल पुत्र ओमप्रकाश गढ़वाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया। ओम प्रकाश पर 24 लाख रुपए लूटने का आरोप है। आरोपी के कब्जे से 11 लाख रुपए तथा अल्टो कार को बरामद किया गया है।
“आप भी बाल बच्चे वाले हैं, सारा कैश दे दो”
बैंक लूटने के लिए आरोपी ओम प्रकाश ने पहले 50 रुपए में प्लास्टिक की पिस्टल खरीदी। उसी खिलौने की मदद से बैंक लूटा। यस बैंक मैनेजर प्रदीप धतरवाल ने बताया कि आरोपी ने मैनेजर के बारे में पूछा और टू व्हीलर लोन के बारे में जानकारी मांगी। जब मना कर दिया गया तो आरोपी ने बैग में से एक लैटर निकाला। इसमें लिखा था, ‘आप भी बाल बच्चे वाले हैं। मेरे बैग में बम तथा गन है। अपने कैशियर को बुलाकर सारा कैश मुझे दे दो।’
ताला मारकर फरार हुआ आरोपी
बैंक मैनेजर ने बताया कि उस वक्त कैशियर और कर्मचारी बाहर गए थे। उन्हें बुलाकर बैंक के 24 लाख रुपए ओम प्रकाश को दे दिया गया। आरोपी ने सारा पैसा बैग में रखा और मेन गेट में ताला मारकर फरार हो गया। हालांकि उसने चाभी वहीं फेंक दी। बैंक कर्मचारियों ने दरवाजा खुलवाकर पुलिस को इसकी सूचना दी।
खुद हैरान रह गये SP
एसपी करण शर्मा ने बताया कि मुझे नौकरी करते हुए करीब 26 साल हो गए। आज तक ऐसी कोई लूट नहीं देखी, जिसमें कोई खिलौने की बंदूक से लूट हुई हो। आरोपी ओम प्रकाश ने बताया कि उसने बैंक कर्मचारियों को डराने के लिए 50 से 100 रुपए के खिलौने की बंदूक अपनी पैंट में दबाई हुई थी। इसी से डरा धमकाकर उसने बैंक को लूट लिया।